33.5 C
Jaipur
Monday, August 18, 2025

नीतीश कुमार ने राजग के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार राधाकृष्णन को समर्थन दिया

Newsनीतीश कुमार ने राजग के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार राधाकृष्णन को समर्थन दिया

पटना, 18 अगस्त (भाषा) जनता दल (यूनाइटेड) प्रमुख एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन को अपनी पार्टी का समर्थन देने की सोमवार को घोषणा की।

जद(यू), राजग का एक सहयोगी दल है।

कुमार ने सोमवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन जी को राजग के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामित करने के निर्णय का स्वागत है। जद (यू) सी.पी. राधाकृष्णन जी का समर्थन करेगी। उन्हें शुभकामनाएं।’’

राजग ने रविवार को तमिलनाडु की एक प्रमुख ओबीसी जाति से ताल्लुक रखने वाले और आरएसएस की पृष्ठभूमि वाले अनुभवी भाजपा नेता सी.पी. राधाकृष्णन को अपना उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया।

भाषा गोला शोभना

शोभना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles