मुंबई, 18 अगस्त (भाषा) घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को दोपहर के कारोबार में भी तेजी दर्ज जारी रही। सेंसेक्स 11000 अंक से अधिक चढ़ा और निफ्टी 25000 अंक के स्तर को पार कर गया।
सुबह की बढ़त को आगे बढ़ाते हुए 30 शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स 1,168.11 अंक या 1.44 प्रतिशत के उछाल के साथ 81,765.77 अंक पर पहुंच गया। 50 शेयर वाला एनएसई निफ्टी 390.7 अंक या 1.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,022 अंक पर पहुंचा।
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से मारुति के शेयर में आठ प्रतिशत से अधिक की तेजी रही। बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ट्रेंट और बजाज फिनसर्व भी बढ़त में रहे। दूसरी ओर लार्सन एंड टुब्रो, सन फार्मा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और इन्फोसिस के शेयर नुकसान में रहे।
मोटर वाहन कंपनियों के शेयर की मांग जोरों पर रही, हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में करीब नौ प्रतिशत का उछाल आया। बीएसई ऑटो इंडेक्स 4.57 प्रतिशत बढ़कर 56,404.06 पर पहुंच गया।
एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट, जापान का निक्की 225 और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे।
अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 65.89 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,926.76 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को मुद्रा एवं शेयर बाजार बंद थे।
भाषा
निहारिका
निहारिका