वेस्टफील्ड (अमेरिका), 18 अगस्त (भाषा) अनिर्बान लाहिड़ी ने दो अंडर 69 के कार्ड के साथ इंडियानापोलिस में एलआईवी गोल्फ स्पर्धा में अपने अभियान का अंत संयुक्त 27वें स्थान के साथ किया।
वह इस तरह वह एलआईवी गोल्फ लीग की व्यक्तिगत सत्र रैंकिंग में 25वें स्थान रहे।
लाहिड़ी का कुल स्कोर 10 अंडर (67-67-69) रहा।
सेबेस्टियन मुनोज ने जॉन रहम के साथ 22 अंडर पार के स्कोर के साथ शीर्ष पर बराबरी करने के बाद प्ले ऑफ में जीत दर्ज की।
रहम हालांकि सत्र की तालिका में लगातार दूसरे वर्ष शीर्ष पर रहे।
लाहिड़ी का सत्र का 25वां स्थान ‘लॉक जोन’ से एक स्थान नीचे है। ‘लॉक जोन’ 2026 में खेलने के लिए खिलाड़ियों का स्थान सुनिश्चित करता है।
लाहिड़ी अब ‘ओपन जोन’ में हैं, जिसके तहत उनकी टीम ‘क्रशर्स’ उन्हें अपने साथ बनाये रखने या रिलीज करने पर फैसला कर सकती है।
लाहिड़ी ब्रायसन डीचैम्ब्यू के नेतृत्व वाले ‘क्रशर्स’ के एक महत्वपूर्ण सदस्य रहे हैं।
डीचैम्ब्यू कुल मिलाकर तीसरे स्थान पर रहे।
भाषा आनन्द पंत
पंत