गुवाहाटी, 18 अगस्त (भाषा) असम के नागांव में सोमवार को 4.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए, यह सातवीं बार है जब इस माह राज्य में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं जबकि जिले में तीसरी बार भूकंप के झटके आए हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि भूकंप से किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई। भूकंप दोपहर 12 बजकर नौ मिनट पर आया और यह 35 किलोमीटर की गहराई पर था।
अधिकारी ने बताया कि भूकंप के झटके नागांव और आसपास के इलाकों में महसूस किए गए।
यह इस महीने नागांव केंद्रित भूकंप की तीसरी घटना थी। इससे पहले सात अगस्त को 3.8 तीव्रता का और अगले दिन 2.8 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के आंकड़ों के अनुसार, इस महीने राज्य में भूकंप की कुल सात घटनाएं दर्ज की गई हैं, जिनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.8 से 4.3 के बीच रही।
पूर्वोत्तर राज्य उच्च भूकंपीय क्षेत्र में आते हैं और इस क्षेत्र में अक्सर भूकंप आते रहते हैं।
भाषा सुरभि शोभना
शोभना