अहमदाबाद, 18 अगस्त (भाषा) ‘रन फॉर आवर सोल्जर्स (हमारी सेना के सम्मान में दौड़)’ के थीम के साथ अहमदाबाद मैराथन के नौवें सत्र का आयोजन 30 नवंबर को यहां के साबरमती रिवरफ्रंट पर होगा।
आयोजकों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
इस आयोजन में चार दौड़ श्रेणियां होंगी। इसमें मैराथन, हाफ-मैराथन, 10 किमी की दौड़ और पांच किमी की दौड़ शामिल है। यह विभिन्न आयु वर्ग और फिटनेस स्तर के प्रतिभागियों को आकर्षित करेंगी।
‘अडानी स्पोर्ट्स लाइन ’ द्वारा आयोजित इस मैराथन को एक बार फिर साबरमती रिवरफ्रंट से हरी झंडी दिखाई जाएगी, जो अटल ब्रिज, गांधी आश्रम और एलिस ब्रिज जैसे शहर के कुछ सबसे प्रतिष्ठित स्थानों से होकर गुजरेगी।
इस मैराथन का मुख्य थीम ‘रन फॉर आवर सोल्जर्स’ है। आयोजन के दौरान इस साल महत्वपूर्ण क्षणों के दौरान देश के रक्षा बलों के असाधारण प्रयासों को सम्मानित किया जायेगा।
‘अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल)’ के निदेशक प्रणव अडानी ने कहा, ‘‘यह मैराथन एक शानदार परंपरा बन गई है। इस दौड़ के उत्सव में हजारों की संख्या में लोग शामिल होते है। इसकी असली आत्मा ‘रन फॉर आवर सोल्जर्स’ है।’’
उन्होंने कहा कि हमारे बहादुर सैनिकों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में असाधारण साहस दिखाया जिसके प्रति हम आभार व्यक्त करना चाहते है। इसमें प्रतिभागियों को सेना के जवानों के साथ दौड़ने का मौका मिलेगा।
भाषा आनन्द पंत
पंत