नयी दिल्ली, 18 अगस्त (भाषा) कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा माल एवं सेवा कर (जीएसटी) ढांचे को सरल बनाने का वादा किए जाने के बाद ‘‘त्रुटिपूर्ण’’ जीएसटी की आलोचना पर वह सही साबित हुई है।
कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने दावा किया कि अर्थव्यवस्था जीएसटी 1.0 और नोटबंदी के ‘‘मोदी द्वारा दिए गए दोहरे झटकों’’ से कभी उबर नहीं पाई है।
रमेश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘2004 की विजय केलकर समिति की रिपोर्ट के आधार पर ही श्री पी. चिदंबरम के 28 फरवरी 2006 के बजट भाषण में जीएसटी की पहली घोषणा की गई थी। यहां, डॉ. केलकर और उनके सहयोगी जीएसटी 2.0 के लिए अपने सुझाव दे रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस एक जुलाई, 2017 को लागू किए गए त्रुटिपूर्ण जीएसटी 1.0 की आलोचना पर सही साबित हुई है, जिसने आठ नवंबर 2016 की नोटबंदी के बाद अर्थव्यवस्था को दूसरा गंभीर झटका दिया। अर्थव्यवस्था मोदी द्वारा दिए गए इन दोहरे झटकों से कभी उबर नहीं पाई।’’
कांग्रेस आरोप लगाती रही है कि जीएसटी 1.0 त्रुटिपूर्ण है और इसमें एक ही कर होना चाहिए। राहुल गांधी ने इसे ‘‘गब्बर सिंह टैक्स’’ करार दिया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि केंद्र ने अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों का मसौदा राज्यों को दे दिया है और दिवाली से पहले प्रस्ताव को लागू करने के लिए उनका सहयोग मांगा गया है।
उन्होंने कहा कि जीएसटी में सुधार से गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के साथ ही छोटे और बड़े व्यवसायों को भी लाभ होगा।
भाषा
गोला नेत्रपाल
नेत्रपाल