कोट्टायम (केरल), 18 अगस्त (भाषा) मलयालम फिल्म निर्देशक निसार का सोमवार को चंगनाशेरी में उपचार के दौरान निधन हो गया। वह 65 वर्ष के थे।
चंगनाशेरी के समीप त्रिकोडिथानम में जन्मे निसार ने वर्ष 1994 में फिल्म ‘सुदिनम’ से निर्देशन की शुरुआत की थी। इसके बाद दो दशक में उन्होंने मलयालम और तमिल में 27 फिल्में निर्देशित कीं। उनकी अंतिम फिल्म ‘लाफिंग अपार्टमेंट नियर गिरिनगर’ वर्ष 2018 में रिलीज हुई थी।
फिल्म निर्देशक संघ ‘एफईएफकेए’ ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि निसार अपनी तेज गति से फिल्म पूरी करने की क्षमता और गुणवत्ता से कोई समझौता न करने के लिए जाने जाते थे।
संघ ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘‘उनका व्यावहारिक दृष्टिकोण और तकनीकी कौशल कई युवा फिल्मकारों के लिए सीख बन गया।’’
निसार को व्यस्त कलाकारों जैसे जगती श्रीकुमार के जटिल दृश्यों की शूटिंग केवल एक-दो दिन में पूरी करने के लिए भी सराहा गया।
उनकी एक ही शॉट में फिल्माई गई फिल्म ‘टू डेज’ कई फिल्म समारोहों में प्रदर्शित हुई और उसने पुरस्कार भी जीते।
परिवार के अनुसार, उन्हें स्थानीय मस्जिद में दफनाया जाएगा।
भाषा मनीषा वैभव
वैभव