28.9 C
Jaipur
Tuesday, August 19, 2025

दही हांडी कार्यक्रम में ‘भारत माता की जय’ कहने पर हुई आलोचना पर जान्हवी कपूर ने दी प्रतिक्रिया

Newsदही हांडी कार्यक्रम में 'भारत माता की जय' कहने पर हुई आलोचना पर जान्हवी कपूर ने दी प्रतिक्रिया

नयी दिल्ली, 18 अगस्त (भाषा) अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने सोशल मीडिया पर आए अपने एक वीडियो को लेकर आलोचकों को करारा जवाब दिया, जिसमें वह जन्माष्टमी पर दही हांडी कार्यक्रम के दौरान ‘‘भारत माता की जय’’ कहती नजर आ रही हैं।

मुंबई में शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम में जाह्नवी अपनी आगामी फिल्म ‘‘परम सुंदरी’’ के प्रचार के सिलसिले में गई थीं। वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया।

जाह्नवी (28) ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पूरे कार्यक्रम का वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘‘सिर्फ संदर्भ के लिए पूरा वीडियो। अगर मैंने उनके बाद नारा नहीं लगाया होता, तो भी समस्या होती और अगर मैं लगा दूं तो वीडियो संपादित करके मीम बना दिया जाता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वैसे, न सिर्फ जन्माष्टमी पर बल्कि मैं हर दिन ‘भारत माता की जय’ कहती रहूंगी।’’

जाह्नवी कपूर अभिनीत ‘‘परम सुंदरी’’ 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा भी हैं। दिनेश विजन के मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है।

इसके अलावा जाह्नवी ‘‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’’ में वरुण धवन के साथ नजर आएंगी, जो दो अक्टूबर को रिलीज होगी। इसका लेखन और निर्देशन शशांक खेतान ने किया है।

भाषा मनीषा वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles