जयपुर, 18 अगस्त (भाषा) राजस्थान के जयपुर में प्रतिष्ठित मोती डूंगरी गणेश मंदिर में वार्षिक गणेश चतुर्थी उत्सव 20 अगस्त से शुरू होगा।
मंदिर के महंत कैलाश शर्मा ने सोमवार को बताया कि वार्षिक गणेश चतुर्थी उत्सव 20 अगस्त से शुरू होकर 28 अगस्त तक चलेगा। भगवान गणेश का मुख्य जन्मोत्सव 27 अगस्त को मनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि उत्सव की शुरुआत 20 अगस्त को पारंपरिक मोदक झांकी के साथ होगी। झांकी का मुख्य आकर्षण 251 किलोग्राम के दो भव्य मोदक (लड्डू) होंगे। इसके अलावा भी प्रसाद में 51 किलोग्राम वजन के पांच मोदक, 21 किलोग्राम वजन के 21 मोदक और 1.25 किलोग्राम के 1,100 से ज़्यादा छोटे मोदक शामिल होंगे।
महंत ने बताया कि ये मोदक लगभग 2,500 किलोग्राम शुद्ध घी, 3,000 किलोग्राम बेसन, 9,000 किलोग्राम चीनी और 100 किलोग्राम सूखे मेवों से तैयार किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि भक्तों को सुबह पांच बजे से दर्शन की अनुमति होगी। तय कार्यक्रम के अनुसार 22 से 25 अगस्त तक मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे जबकि 26 अगस्त को मेहंदी पूजन की रस्म होगी जिसमें परंपरा के अनुसार, पाली के सोजत से मंगवाई गई 3,100 किलोग्राम मेहंदी भगवान गणेश की मूर्ति पर संकेतात्मक रूप से लगाई जाएगी।
महंत के मुताबिक गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर विशेष श्रृंगार कर भगवान गणेश को चांदी के सिंहासन पर विराजमान किया जाएगा और उन्हें सोने के मुकुट और विशेष रूप से तैयार किए गए नौलखा हार से सजाया जाएगा। समारोह का समापन 28 अगस्त को एक भव्य शोभा यात्रा के साथ होगा। यह शोभायात्रा शाम चार बजे मोती डूंगरी मंदिर से शुरू होगी और एमडी रोड, जौहरी बाजार, त्रिपोलिया बाजार, गणगौरी बाजार और नाहरगढ़ रोड से होते हुए ऐतिहासिक गढ़ गणेश मंदिर पहुंचेगी।
उन्होंने कहा कि आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे इसे ध्यान में रखते हुए सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के व्यापक प्रबंध किए जाएंगे।
भाषा
पृथ्वी, रवि कांत
रवि कांत