शिमकेंट (कजाखस्तान), 18 अगस्त (भाषा) भारतीय निशानेबाजों ने एशियाई चैंपियनशिप (राइफल/पिस्टल/शॉटगन) की पदक तालिका में बेहतर प्रदर्शन करने के अपने अभियान की शुरुआत सोमवार को यहां पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में रजत पदक के साथ की जबकि फरीदाबाद के अनमोल जैन स्पर्धा में व्यक्तिगत पदक जीतने से चूक गए और छठे स्थान पर रहे।
अनमोल (580), आदित्य मालरा (579) और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता सौरभ चौधरी(576) की भारतीय टीम 1,735 अंक के साथ चीन के पीछे दूसरे स्थान पर रही। चीन की टीम ने 1,744 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता।
ईरान ने 1,733 अंक के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया।
व्यक्तिगत पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल वर्ग में अनमोल ने क्वालीफिकेशन में सातवें स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई। वह हालांकि पदक दौर में 155.1 अंक के साथ छठे स्थान पर रहे।
चीन के हु काइ ने 241.6 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि दक्षिण कोरिया के होंग सुहियोन और ईरान के आमिर जोहारिखोउ ने क्रमश: 239.0 और 216.8 अंक के साथ रजत और कांस्य पदक अपने नाम किया।
भारत के आदित्य और चौधरी क्वालीफिकेशन में क्रमश: 13वें और 21वें स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे।
भारत के 20 साल के अमित शर्मा क्वालीफिकेशन में 48 शीर्ष निशानेबाजों के बीच 588 अंक जुटाकर शीर्ष पर रहे लेकिन ‘केवल रैंकिंग अंक’ वर्ग में खेलने के कारण फाइनल में जगह नहीं बना पाए।
केवल रैंकिंग अंक (आरपीओ) वर्ग में खेलने वाले निशानेबाज रैंकिंग के लिए खेलते हैं और उन्हें पदक दौर में जगह नहीं मिलती।
एक अन्य आरपीओ निशानेबाज वरुण तोमर क्वालीफिकेशन में 584 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहे।
कपिल ने 243.0 अंक के साथ जूनियर पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने क्वालीफिकेशन में 579 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहते हुए पदक दौर में जगह बनाई। फाइनल में जगह बनाने वाले भारत के गेविन एंटनी ने 220.7 अंक के साथ कांस्य पदक जीता।
गेविन (582), कपिल और विजय तोमर (562) की भारतीय टीम ने 1,723 अंक के साथ रजत पदक जीता। दक्षिण कोरिया ने 1,734 अंक के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया।
भारत ने सीनियर, जूनियर और युवा वर्ग में कुल 182 निशानेबाजों को उतारा है जो इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता में देश का अब तक का सबसे बड़ा दल है। विभिन्न वर्ग में 58 स्पर्धाओं – 46 व्यक्तिगत और 12 मिश्रित टीम – में पदक दांव पर हैं।
इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता के चांगवोन में हुए पिछले सत्र में भारत की सीनियर टीम ने छह स्वर्ण, आठ रजत और पांच कांस्य पदक जीते थे। चीन 14 स्वर्ण (कुल 33 पदक) के साथ शीर्ष पर जबकि मेजबान दक्षिण कोरिया नौ स्वर्ण (कुल 24 पदक) के साथ दूसरे स्थान पर रहा था।
भारत ने चांगवोन में कुल मिलाकर 59 पदक (21 स्वर्ण, 22 रजत और 16 कांस्य) जीते थे।
भाषा सुधीर मोना
मोना