25.5 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

बेरोजगारी दर जुलाई में घटकर 5.2 प्रतिशत पर आई: सरकारी सर्वेक्षण

Newsबेरोजगारी दर जुलाई में घटकर 5.2 प्रतिशत पर आई: सरकारी सर्वेक्षण

नयी दिल्ली, 18 अगस्त (भाषा) देश में बेरोजगारी दर जुलाई में घटकर 5.2 प्रतिशत पर आ गई जबकि जून में यह 5.6 प्रतिशत थी। सोमवार को जारी एक सरकारी सर्वेक्षण में यह जानकारी दी गई।

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) से यह आंकड़े सामने आए हैं। मई में भी बेरोजगारी दर 5.6 प्रतिशत थी।

वर्तमान साप्ताहिक स्थिति (सीडब्ल्यूएस) में एकत्र किए गए नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, जुलाई के दौरान सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए बेरोजगारी दर 5.2 प्रतिशत रही।

पुरुषों में बेरोजगारी की दर थोड़ी अधिक 5.3 प्रतिशत रही, जबकि महिलाओं में यह 5.1 प्रतिशत थी।

जुलाई में शहरी क्षेत्रों में सभी आयु वर्ग के लिए बेरोजगारी दर बढ़कर 7.2 प्रतिशत हो गई जो जून में 7.1 प्रतिशत थी। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में सभी आयु वर्ग के लिए बेरोजगारी दर घटकर 4.4 प्रतिशत रही जो इससे जून में 4.9 प्रतिशत थी।

सर्वेक्षण के मुताबिक, 15 से 29 आयु वर्ग के युवाओं में बेरोजगारी घटकर जुलाई में 14.9 प्रतिशत रही, जो जून 2025 में 15.3 प्रतिशत थी।

हालांकि, शहरी क्षेत्रों में इस आयु वर्ग के लिए बेरोजगारी दर जुलाई में मामूली रूप से बढ़कर 19 प्रतिशत हो गई, जो इससे पिछले महीने 18.8 प्रतिशत थी।

ग्रामीण क्षेत्रों में इसी आयु वर्ग (15-29 वर्ष) के लिए यह दर घटकर जुलाई में 13 प्रतिशत हो गई जो इससे पिछले महीने 13.8 प्रतिशत थी।

सीडब्ल्यूएस सर्वेक्षण की तिथि से पहले के सात दिनों की संदर्भ अवधि के आधार पर निर्धारित गतिविधि की स्थिति को बताता है।

आंकड़ों से यह भी पता चला है कि सभी आयु वर्ग के व्यक्तियों के बीच सीडब्ल्यूएस में श्रम बल भागीदारी दर (एलएफपीआर) जुलाई 2025 में बढ़कर 41.4 प्रतिशत हो गई, जबकि जून 2025 में यह 41 प्रतिशत थी।

ग्रामीण क्षेत्रों में सभी आयु वर्ग के सीडब्ल्यूएस में श्रमबल भागीदारी दर 42 प्रतिशत थी जबकि एक महीने पहले यह 41.5 प्रतिशत थी। वहीं, शहरी क्षेत्रों में यह जुलाई में 40.1 प्रतिशत रही जो जून में 39.8 प्रतिशत थी।

ग्रामीण क्षेत्रों में जुलाई के दौरान 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों में कुल जनसंख्या में कार्यरत व्यक्तियों के अनुपात को परिभाषित करने वाला श्रमिक जनसंख्या अनुपात (डब्ल्यूपीआर) 54.4 प्रतिशत रहा। इससे पिछले महीने जून में यह 53.3 प्रतिशत था।

इसी आयु वर्ग के लिए शहरी क्षेत्रों में श्रमिक जनसंख्या अनुपात जुलाई में 47 प्रतिशत था।

देश के स्तर पर श्रमिक जनसंख्या अनुपात 52 प्रतिशत था जबकि जून के दौरान यह 51.2 प्रतिशत था।

उच्च आवृत्ति वाले श्रमबल संकेतकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए व्यापक दायरे के साथ पीएलएफएस की नमूना पद्धति को जनवरी 2025 से नया रूप दिया गया है।

अखिल भारतीय स्तर पर जुलाई में प्रथम-चरण में नमूने के तौर पर 7,519 इकाइयों का सर्वेक्षण किया गया।

सर्वेक्षण में शामिल परिवारों की संख्या 89,505 थी (ग्रामीण क्षेत्रों में 49,355 और शहरी क्षेत्रों में 40,150) जबकि सर्वेक्षण किए गए व्यक्तियों की संख्या 3,79,222 (ग्रामीण क्षेत्रों में 2,16,832 और शहरी क्षेत्रों में 1,62,390) थी।

भाषा रमण प्रेम

प्रेम

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles