नयी दिल्ली, 18 अगस्त (भाषा) जिंस एक्सचेंज एमसीएक्स ने सोमवार को निकल वायदा अनुबंधों के अनुबंध विनिर्देशों में संशोधन की घोषणा की। 18 अगस्त से प्रभावी इन संशोधनों में व्यापार मात्रा की इकाई (ट्रेडिंग यूनिट), समाप्ति तिथि और डिलिवरी व्यवस्था में बदलाव शामिल हैं।
एमसीएक्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रवीण राय ने कहा, ‘‘ये संशोधन निकल वायदा अनुबंधों को अधिक कुशल, पारदर्शी और उभरती बाजार आवश्यकताओं के अनुरूप बनाने के एक्सचेंज के निरंतर प्रयासों का हिस्सा हैं।’’
उन्होंने कहा कि ट्रेडिंग यूनिट को कम करके, समाप्ति समय-सारिणी को संशोधित करके और डिलिवरी प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करके, एक्सचेंज का लक्ष्य बाजार प्रतिभागियों को अधिक लचीलापन, बेहतर तरलता स्थिति और वैश्विक मानकों के अनुरूप उत्पाद संरचना प्रदान करना है।
संशोधनों के अनुसार, ट्रेडिंग यूनिट को 1,500 किलोग्राम से घटाकर 250 किलोग्राम कर दिया जाएगा, जो सितंबर, 2025 की समाप्ति अनुबंध और उसके बाद के लिए प्रभावी होगा।
अनुबंध का अंतिम कारोबारी दिन समाप्ति माह के अंतिम कैलेंडर दिन से बदलकर समाप्ति माह के तीसरे बुधवार या छुट्टी होने की स्थिति में उससे पहले वाले कार्यदिवस पर कर दिया जाएगा।
इसके अतिरिक्त चेन्नई, एनसीआर और कोलकाता में अब कोई अतिरिक्त डिलिवरी केंद्र निर्धारित नहीं होंगे। हालांकि, सेबी के परिपत्र के अनुसार, एक्सचेंज महाराष्ट्र के ठाणे स्थित मौजूदा डिलिवरी केंद्र के 100 किलोमीटर के दायरे में स्थित गोदामों को मान्यता दे सकते हैं।
भाषा राजेश अजय
अजय