जयपुर, 18 अगस्त (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों से नगरीय विकास की परियोजनाओं को समय पर पूरा करने को कहा है।
उन्होंने कहा है कि नियमित निगरानी के साथ गुणवत्तापूर्ण काम पर ध्यान दिया जाए।
शर्मा ने सोमवार को नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए अधिकारियों को यह निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार राज्य के सुनियोजित विकास को गति देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है, जिससे प्रदेश के सुदृढ़ बुनियादी ढांचे को गति मिल सके।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगरीय विकास से संबंधित परियोजनाओं को समय से पूरा करें। साथ ही, अधिकारी नियमित निगरानी के साथ गुणवत्तापूर्ण काम पर ध्यान दें ताकि जनता को समय से इनका लाभ मिले।
आधिकारिक बयान के अनुसार उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि शहरों में बुनियादी नागरिक सुविधाओं को बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने अधिकारियों को शहरी क्षेत्रों में आधारभूत संरचना, स्वच्छता, पेयजल, सड़क, सीवरेज, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं आवास संबंधी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान आवासन मंडल अपनी संपत्तियों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करते हुए उपभोक्ताओं की जरुरत एवं वर्तमान प्रचलन को ध्यान में रखते हुए काम करें ताकि बोर्ड का राजस्व बढ़े।
शर्मा ने कहा कि जयपुर में द्रव्यवती नदी के दोनों ओर से अतिक्रमण को प्राथमिकता के साथ हटाया जाए, इस क्षेत्र का पर्यटन की दृष्टि से उन्नयन किया जाए, ताकि आमजन के साथ ही पर्यटक भी इसका लाभ उठा सकें।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2025-26 की सभी बजट घोषणाओं में जल्द से जल्द भूमि आवंटित कर काम शुरू किया जाए। साथ ही, अधिकारी योजनाओं की अनुमानित लागत के आधार पर योजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।
भाषा
पृथ्वी, रवि कांत रवि कांत