28.9 C
Jaipur
Tuesday, August 19, 2025

मुंबई में लगातार बारिश के कारण लोकल ट्रेन सेवा और उड़ानें प्रभावित

Newsमुंबई में लगातार बारिश के कारण लोकल ट्रेन सेवा और उड़ानें प्रभावित

(तस्वीरों सहित)

मुंबई, 18 अगस्त (भाषा) मुंबई में सोमवार सुबह भारी बारिश हुई जिसके साथ ही भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने और अधिक बारिश की आशंका जताते हुए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया और महानगर पालिका ने स्कूलों तथा कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई के कई हिस्सों में सोमवार को नौ घंटे में 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई। पूर्वी उपनगर विक्रोली में सबसे अधिक 135 मिलीमीटर बारिश हुई।

खराब मौसम के कारण कई उड़ानें प्रभावित हुईं, कुछ विमानों को हवाई अड्डे पर उतरने से पहले आसमान में फिर से चक्कर लगाना पड़ा और एक उड़ान का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया।

लगातार बारिश के कारण सोमवार को शहर के स्कूल और कॉलेज आधे दिन की कक्षाओं के बाद बंद कर दिए गए। नगर निकाय ने बताया कि आईएमडी के अत्यधिक भारी बारिश के पूर्वानुमान के कारण ये मंगलवार को भी बंद रहेंगे।

माटुंगा थाने के पास सड़क पर जलभराव में एक स्कूल बस फंस गई, जिसमें छह बच्चे, दो महिला कर्मचारी सवार थे। यह बस लगभग एक घंटे तक फंसी रही।

महानगरपलिका ने बताया कि भारी बारिश के कारण मुंबई को पानी की आपूर्ति करने वाली सात में से छह झीलें उफान पर हैं।

पुलिस के अनुसार, वकोला पुल, हयात जंक्शन और खार सबवे पर जलभराव की सूचना मिली है, जिसके कारण यातायात की गति धीमी हो गई है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य भर में बारिश और बाढ़ की स्थिति का आकलन करने के लिए मंत्रालय नियंत्रण कक्ष में एक समीक्षा बैठक बुलाई।

यहां एक अधिकारी ने बताया कि स्थिति के आधार पर मंगलवार को स्कूल बंद करने के बारे में जिलाधिकारी निर्णय लेंगे।

चेंबूर के न्यू अशोक नगर में रविवार शाम भारी बारिश के बीच एमएमआरडीए द्वारा बनाई गई एक सुरक्षा दीवार ढह गई जिससे सात झुग्गियां क्षतिग्रस्त हो गईं। लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

मुंबई हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने बताया कि नौ उड़ानों ने हवाई अड्डे पर उतरने से पहले चक्कर लगाए, जबकि भारी बारिश के कारण दोपहर 12 बजे एक उड़ान का मार्ग परिवर्तित कर सूरत की ओर मोड़ दिया गया।

मुंबई हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने बताया कि नौ उड़ानों ने हवाई अड्डे पर उतरने से पहले चक्कर लगाए, जबकि भारी बारिश के कारण दोपहर 12 बजे एक उड़ान का मार्ग परिवर्तित कर सूरत की ओर मोड़ दिया गया।

बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने निवासियों से अपील की है कि वे सिर्फ बहुत आवश्यक होने पर ही बाहर निकलें। आईएमडी ने मछुआरों को अरब सागर में नहीं जाने के लिए कहा है।

मुंबई में अंधेरी सबवे और लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स जैसे कुछ निचले इलाकों में पानी जमा हो गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ।

अधिकारियों के अनुसार, महानगर की जीवन रेखा मानी जाने वाली कई लोकल ट्रेन लगभग 10 मिनट की देरी से चल रही हैं। हालांकि, सेवाएं निलंबित नहीं की गईं हैं।

अधिकारियों ने बताया कि हार्बर लाइन के कुछ निचले इलाकों में पटरियों पर पानी भरने और कुर्ला तथा तिलक नगर स्टेशन के बीच पटरियां बदलने वाले ‘प्वाइंट’ के खराब होने के कारण मध्य रेलवे मार्ग पर उपनगरीय सेवाएं प्रभावित हुईं।

मुंबई में भारी बारिश के कारण सोमवार को कई स्थानों पर जलभराव हो गया, जिससे यातायात की गति धीमी हो गई।

बीएमसी ने लगातार हो रही बारिश को देखते हुए और विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए मुंबई के सभी स्कूलों और कॉलेजों में सोमवार 18 अगस्त को दूसरी पाली यानी दोपहर 12 बजे के बाद अवकाश घोषित कर दिया।

मुंबई पुलिस आयुक्त देवेन भारती ने शहर में भारी बारिश को देखते हुए नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।

अकासा एअर और इंडिगो जैसी विमानन कंपनियों ने यात्रियों के लिए परामर्श जारी किया है कि मुंबई हवाई अड्डे तक जाने वाले कुछ मार्गों पर यातायात जाम की स्थिति को देखते हुए वे अतिरिक्त समय लेकर घर से निकलें।

अकासा एअर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘मुंबई, बेंगलुरु, गोवा और पुणे के कुछ इलाकों में भारी बारिश के कारण हवाई अड्डे तक जाने वाली सड़कों पर यातायात धीमा है और जाम की स्थिति है। अपने सफर को आसान बनाने के लिए, कृपया अपनी उड़ान के खातिर समय से पहले हवाई अड्डे पर पहुंचने के लिए अतिरिक्त समय लेकर घर से निकलें।’’

भाषा यासिर संतोष

संतोष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles