नोएडा/लखनऊ, 18 अगस्त (भाषा) यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड को 4,500 करोड़ रुपये की ट्रैक्टर निर्माण इकाई स्थापित करने के लिए लगभग 200 एकड़ भूमि आवंटित की है।
कंपनी ने ट्रैक्टर विनिर्माण सुविधा के लिए 17 अगस्त, 2024 को उत्तर प्रदेश सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे। सोमवार को एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि कंपनी को यीडा के सेक्टर-10 में भूमि आवंटित की गई है।
इस परियोजना के तहत, एस्कॉर्ट्स कुबोटा 4,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और चरणबद्ध तरीके से 4,000 लोगों के लिए रोजगार सृजित करेगी।
कंपनी ने कहा, ‘‘पहले चरण में, 2,000 करोड़ रुपये के निवेश से एक ट्रैक्टर संयंत्र, एक वाणिज्यिक उपकरण कारखाना और संबंधित सुविधाएं विकसित की जाएंगी। दूसरे चरण का विस्तार बाजार की मांग और पहले चरण की क्षमता उपयोग के आधार पर किया जाएगा।’’
इस संयंत्र के माध्यम से एस्कॉर्ट्स कुबोटा न केवल घरेलू ज़रूरतों को पूरा करेगी, बल्कि वैश्विक बाज़ारों को भी अपनी सेवाएं प्रदान करेगी। इसके अतिरिक्त, कंपनी भारत से कुबोटा के वैश्विक अनुसंधान एवं विकास (आर एंड डी) कार्यों के लिए साझा सेवाएं स्थापित करने की योजना बना रही है।
भारत की एस्कॉर्ट्स और जापान की कुबोटा के बीच साझेदारी के रूप में वर्ष 2019 में स्थापित कंपनी ट्रैक्टर, इंजन, कृषि मशीनरी और निर्माण उपकरण बनाने के लिए इस परियोजना को शुरू कर रही है, जिससे भारत एक वैश्विक विनिर्माण केंद्र के रूप में स्थापित होगा।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय