26.7 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

जीएसटी पुनर्गठन महत्वपूर्ण सुधार, देश की अर्थव्यवस्था में होगा सुधार: मारुति सुजुकी चेयरमैन

Newsजीएसटी पुनर्गठन महत्वपूर्ण सुधार, देश की अर्थव्यवस्था में होगा सुधार: मारुति सुजुकी चेयरमैन

नयी दिल्ली, 18 अगस्त (भाषा) मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) के चेयरमैन आर सी भार्गव ने सोमवार को कहा कि जीएसटी ढांचे के पुनर्गठन का प्रस्ताव बेहद महत्वपूर्ण सुधार उपाय है, जिससे देश की अर्थव्यवस्था में व्यापक सुधार होगा।

केंद्र ने जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाने पर मंत्रियों के समूह (जीओएम) के समक्ष पांच प्रतिशत और 18 प्रतिशत की दो स्तरीय संरचना के अलावा कुछ चुनिंदा वस्तुओं पर 40 प्रतिशत की विशेष दर का प्रस्ताव रखा है।

माल एवं सेवा कर (जीएसटी) इस समय पांच, 12, 18 और 28 प्रतिशत की दर से लगाया जाता है।

भार्गव ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘जीएसटी के पुनर्गठन का सरकार का कदम एक अत्यंत महत्वपूर्ण सुधार है। मुझे लगता है कि सरकार इसे लाकर एक बेहतरीन कदम उठा रही है, क्योंकि इसके चलते अर्थव्यवस्था में ठोस सुधार होंगे।”

जब उनसे वाहन उद्योग पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘‘जब तक जीएसटी प्रणाली पर जीएसटी परिषद का अंतिम फैसला नहीं आ जाता… तब तक अनुमान लगाने के बजाय, फैसला आने पर टिप्पणी करना बेहतर होगा।’’

इस समय वाहन उद्योग पर 28 प्रतिशत कर लगता है, जो जीएसटी का सबसे ऊंचा स्लैब है। वाहन के प्रकार के आधार पर इस दर के ऊपर एक से 22 प्रतिशत तक का क्षतिपूर्ति उपकर लगाया जाता है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles