नयी दिल्ली, 19 अगस्त (भाषा) सशस्त्र बलों की विशेष महिला कोर ‘सैन्य नर्सिंग सेवा’ (एमएनएस) ने अपने शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में सोमवार को एक पर्वतारोहण अभियान की शुरुआत की। रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि अपनी सेवा के 100 साल पूरे होने का जश्न मना रहे एमएनएस का एक दल लद्दाख में 6,120 मीटर ऊंची दुर्गम चोटी पर चढ़ाई कर रहा है। महानिदेशक, चिकित्सा सेवाएं (सेना) लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना नायर ने हरी झंडी दिखाकर यह पर्वतारोहण दल रवाना किया।
नायर ने एक अगस्त 2024 को महानिदेशक का पदभार संभाला था और वह इस पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं।
रक्षा मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पूरी तरह महिलाओं वाली सैन्य नर्सिंग सेवा (एमएनएस), जो सशस्त्र बलों में ‘नारी शक्ति’ की सच्ची प्रतीक है, ने अपने शताब्दी समारोहों की शुरुआत एक पर्वतरोहण अभियान से की है। 100 वर्षों की समर्पित सेवा के उपलक्ष्य में यह टीम लद्दाख के अद्भुत भूभाग में 6,120 मीटर ऊंची दुर्गम चोटी पर चढ़ाई कर रही है।’’
रक्षा मंत्रालय ने 2022 में एक बयान में बताया था कि एमएनएस अपना स्थापना दिवस एक अक्टूबर को मनाती है। यह सशस्त्र बलों का एकमात्र पूरी तरह महिला कोर है। इसकी शुरुआत 1888 में हुई थी, जब 10 योग्य ब्रिटिश नर्सों का पहला दल भारत के सैन्य अस्पतालों में नर्सिंग को संगठित करने के लिए बंबई (अब मुंबई) आया था।
भाषा गोला माधव
माधव