पालघर, 19 अगस्त (भाषा) अरब सागर में एक मालवाहक जहाज से गिरे कुछ कंटेनरों के बहकर आने की आशंका के बारे में उच्च अधिकारियों से संदेश मिलने के बाद महाराष्ट्र की पालघर पुलिस को सतर्क कर दिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस के सोमवार को प्रसारित एक संदेश के अनुसार, ओमान में सालाह से कुछ 20 समुद्री मील की दूरी पार करने के बाद ‘एमवी फीनिक्स 15’ जहाज से 48 कंटेनर गिर गये।
नौवहन महानिदेशालय ने सूचित किया है कि जहाज से कुल 48 कंटेनर समुद्र में गिरे हैं, जिसमें से अब तक आठ बरामद कर लिये गये जबकि अन्य की या तो डूबने या किनारे की ओर बह जाने की आशंका है।
सोमवार को प्रसारित संदेश में सफाला, केलवा, सतपति, तारापुर, वानगांव, दहानू और घोलवड सहित पालघर जिले के सभी समुद्री और खाड़ी पुलिस थानों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया।
संदेश में यह भी निर्देश दिया गया कि यदि स्थानीय मछुआरों, तटीय इलाके के ग्रामीणों या गश्ती दलों को तैरता कंटेनर या उससे जुड़ी सामग्री दिखायी देती है तो उन्हें फौरन भारतीय नौसना, तटरक्षक और पालघर पुलिस को इसकी जानकारी देनी चाहिये।
पालघर पुलिस ने कहा कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये केंद्रीय समुद्री एजेंसियों के साथ समन्वय में कोंकण तटरेखा पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
भाषा सुमित गोला
गोला