27.1 C
Jaipur
Tuesday, August 26, 2025

भाजपा का एकमात्र एजेंडा नीतीश का इस्तेमाल कर अपना मुख्यमंत्री बनाने का है: कन्हैया कुमार

Newsभाजपा का एकमात्र एजेंडा नीतीश का इस्तेमाल कर अपना मुख्यमंत्री बनाने का है: कन्हैया कुमार

(अनवारुल हक)

गया जी, 19 अगस्त (भाषा) कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने मंगलवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एकमात्र एजेंडा बिहार में विधानसभा चुनाव तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इस्तेमाल करने और बाद में उन्हें हाशिये पर डालकर अपना मुख्यमंत्री बनाने का है।

उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ से इतर ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में यह भी कहा कि बिहार के लोग आज भी भाजपा को सीधे नेतृत्व नहीं देना देना चाहते, इसलिए वह चोर दरवाजे से सत्ता में आना चाहती है।

कुमार ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और कथित ‘वोट चोरी’ के मुद्दे को लेकर निर्वाचन आयोग पर निशाना साधा और उस पर भाजपा की भाषा बोलने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, ‘निर्वाचन आयोग कहता है कि ना कोई पक्ष है न विपक्ष है, सब समकक्ष है जबकि आयोग को निष्पक्ष होना चाहिए।’

कुमार ने यह भी कहा कि ‘वोट अधिकार यात्रा’ कोई चुनावी यात्रा नहीं है, लेकिन इसका जमीन पर असर होगा, इससे इनकार नहीं किया जा सकता।

उनके अनुसार, बिहार में करीब तीन महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में विपक्षी महागठबंधन सरकार बना सकता है और यह धारणा सही नहीं है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) अच्छी स्थिति में है।

उन्होंने कहा कि भाजपा को पता है कि वह अकेले सरकार नहीं बना सकती, इसलिए नीतीश कुमार को साथ लिए हुए है, जबकि कभी गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि बिहार के मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) के लिए सारे दरवाजे बंद हो चुके हैं।

कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘भाजपा का एकमात्र एजेंडा चुनाव तक नीतीश कुमार का इस्तेमाल करने और उन्हें निपटा (पीछे छोड़) देने का है। भाजपा अपना मुख्यमंत्री बनाना चाहती है।’

कुमार का कहना था, ‘बिहार का समाज आज भी भाजपा को सीधा नेतृत्व देने के लिए तैयार नहीं है, इसलिए चोर दरवाजे से सरकार बनाने की कोशिश है की जा रही है।’

महागठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री पद के लिए तेजस्वी यादव को चेहरा बनाए जाने से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, ‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि लोकतंत्र की अपनी एक प्रक्रिया होती है। सबसे पहले जरूरी है कि महागठबंधन को बहुमत मिले। उसके बाद महागठबंधन के लोग बैठकर तय कर लेंगे। धीरे-धीरे सब कुछ होता जा रहा है, आगे भी सब कुछ हो जाएगा। हमारे यहां कोई कोलाहल और हड़बड़ी नहीं है। मीडिया जो कोलाहल और हलचल नहीं देख पा रहा है, वह राजग गठबंधन में है। हमारे यहां जो साझा प्रयास हो रहा है उससे उम्मीद करते हैं कि हमें बहुमत मिलेगा और हमारी सरकार बनेगी।’

उन्होंने कहा कि जनता के बीच कांग्रेस और राहुल गांधी की स्वीकार्यता बढ़ रही है और ऐसे में सहयोगी दलों के बीच उनकी स्वीकार्यता बढ़ना स्वाभाविक है।

कभी वामपंथी नेता रहे कुमार ने कहा कि वह किसी समय कांग्रेस का विरोध करते थे, लेकिन राहुल गांधी के निरंतर जनता से जुड़े सवाल उठाने के कारण आज तीसरी यात्रा में उनके साथ चल रहे हैं।

कुमार ने निर्वाचन आयोग के बीते रविवार के संवाददाता सम्मेलन का हवाला देते हुए कटाक्ष किया, ‘चुनाव आयोग कह रहा है कि सीसीटीवी फुटेज कैसे दे दिया जाए क्योंकि यह तो निजता का मामला है। हम कौन सा बेडरूम का डेटा मांग रहे हैं। हम तो मतदान केंद्र का ही डेटा मांग रहे हैं।’

उनके अनुसार, ऐसा लगता है कि निर्वाचन आयोग विपक्ष को झूठा और गलत साबित करने तथा उनके प्रति जनता के मन में भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहा है।

उन्होंने कहा, ‘हम बिहार की जनता से कहना चाहते हैं कि वोट के राज का मतलब आम लोगों का राज है। अगर आप (आयोग) वोट का अधिकार ही छीन लेंगे तो स्वाभाविक रूप से ‘डेमोक्रेसी’ को आप ‘डेमोकुर्सी’ में तब्दील कर रहे हैं।’’

कुमार ने आरोप लगाया, ‘यह संकट इसलिए पैदा हुआ है क्योंकि चुनाव आयोग ने अपनी कार्य पद्धति से लोगों के मन में एक तरह का संदेह पैदा किया है।’

भाषा हक शोभना माधव वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles