नयी दिल्ली, 19 अगस्त (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी अभिनंदन लोढ़ा हाउस (एचओएबीएल) ने अपने आवासीय भूखंडों की बिक्री के लिए त्वरित वाणिज्य मंच जेप्टो के साथ गठजोड़ किया है।
एचओएबीएल ने मंगलवार को बयान में कहा कि वह शुरुआत में जेप्टो ऐप के माध्यम से वृंदावन, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के नेरल में प्रीमियम भूखंडों का विपणन करेगी।
कंपनी के मुख्य विपणन अधिकारी (सीएमओ) सौरभ जैन ने कहा कि जेप्टो के साथ इस सहयोग से उसकी पहुंच व्यापक होगी। जेप्टो ऐप यह सुनिश्चित करेगा कि संभावित ग्राहक 10 मिनट के भीतर एचओएबीएल के किसी विशेषज्ञ से जुड़ जाएं, जो वीडियो कॉल पर उनका मार्गदर्शन प्रदान करेगा।
मुंबई स्थित एचओएबीएल की स्थापना 2020 में की गई। इसकी महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश तथा गोवा के बाजारों में उपस्थिति है और जल्द ही यह पंजाब में भी यह प्रवेश करेगी।
भाषा निहारिका
निहारिका