30.3 C
Jaipur
Monday, August 25, 2025

केरल : प्रधानाध्यापक पर छात्र को पीटने और उसके कान का पर्दा फाड़ने के आरोप में मामला दर्ज

Newsकेरल : प्रधानाध्यापक पर छात्र को पीटने और उसके कान का पर्दा फाड़ने के आरोप में मामला दर्ज

कासरगोड (केरल), 19 अगस्त (भाषा) केरल के कासरगोड जिले में एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक के खिलाफ 10वीं कक्षा के एक छात्र की पिटाई करने तथा उसके कान का पर्दा फाड़ देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

घटना 11 अगस्त को कुंदमकुझी स्थित सरकारी उच्चतर माध्यमिक स्कूल में हुई। पुलिस के मुताबिक, प्रार्थना सभा के दौरान जब प्रधानाध्यापक अशोकन ने 16 वर्षीय छात्र को कंकड़ से खेलते देखा तो उन्होंने उसे आगे बुलाया तथा कॉलर पकड़कर थप्पड़ मारा, जिससे छात्र के कान का पर्दा फट गया।

पीड़ित को कान में तेज दर्द होने पर सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद चोट की पुष्टि हुई। बाद में उसे निजी अस्पताल में भर्ती किया गया।

बेदकम पुलिस थाने में सोमवार शाम प्रधानाध्यापक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 126(2) (ग़लत तरीके से रोकना), 115(2) (जानबूझकर चोट पहुंचाना) और किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 (बच्चे के साथ क्रूरता) के तहत मामला दर्ज किया।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित की शिकायत और बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है और जल्द ही आरोपी का बयान भी दर्ज किया जाएगा।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।

इस बीच, केरल राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग (केएससीपीसीआर) की टीम ने बच्चे और उसके परिवार से मुलाकात की तथा स्वतः संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है।

राज्य के सामान्य शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने शिक्षा विभाग को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। सूत्रों ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी जल्द ही मंत्री को रिपोर्ट भेजेंगे।

भाषा मनीषा शोभना

शोभना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles