25.3 C
Jaipur
Sunday, August 24, 2025

केरल में ‘अमीबिक एन्सेफलाइटिस’ से मृत बच्ची के घर कुएं के पानी में मिला ‘अमीबा’

Newsकेरल में ‘अमीबिक एन्सेफलाइटिस’ से मृत बच्ची के घर कुएं के पानी में मिला ‘अमीबा’

कोझिकोड (केरल), 19 अगस्त (भाषा) उत्तरी केरल के कोझिकोड जिले में पिछले सप्ताह ‘अमीबिक एन्सेफलाइटिस’ नामक दुर्लभ मस्तिष्क संक्रमण के कारण नौ वर्षीय बच्ची की मौत के मामले में स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि उसके घर के कुएं में ‘अमीबा’ पाया गया है।

जिले के एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि ‘अमीबा’ का पता चलने के बाद संबंधित कुएं का पानी पीने वाले सभी लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जांच की गई।

उन्होंने कहा कि जांच के बाद मृतक बच्ची के भाई को फिलहाल चिकित्सकीय देखरेख में रखा गया है, क्योंकि उसे बुखार था।

हालांकि, अधिकारी ने कहा कि उसके मामले में मस्तिष्क संक्रमण से संबंधित कोई लक्षण नहीं दिखे हैं जो दूषित पानी में पाए जाने वाले ‘अमीबा’ के कारण होते हैं।

कोझिकोड के थामासेरी की रहने वाली बच्ची को 13 अगस्त को बुखार के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उसकी हालत तेजी से बिगड़ने पर उसे 14 अगस्त को कोझिकोड मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां उसी दिन उसकी मौत हो गई।

मेडिकल कॉलेज की सूक्ष्मजीव प्रयोगशाला में 15 अगस्त की रात किए गए परीक्षण से पता चला कि उसकी मौत का कारण ‘अमीबिक एन्सेफलाइटिस’ था।

स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इस वर्ष जिले में दुर्लभ मस्तिष्क संक्रमण का यह संभवतः चौथा मामला है।

अमीबा के कारण होने वाला ‘अमीबिक एन्सेफलाइटिस’ एक घातक संक्रमण है जो आमतौर पर झीलों, नदियों और झरनों जैसे पानी के स्रोतों से फैलता है।

भाषा

सुमित नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles