इटावा (उप्र), 19 अगस्त (भाषा) इटावा जिले में मंगलवार को एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े दो लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि यह घटना सुबह आगरा-कानपुर छह लेन राजमार्ग पर इकदिल थाना क्षेत्र के जगमोहनपुरा गांव के पास हुई।
उन्होंने बताया कि जगमोहनपुरा निवासी बृजेश कुमार (32) और ग्राम प्रधान के पति रामकेश सड़क किनारे खड़े होकर बात कर रहे थे, जबकि कुमार की मोटरसाइकिल पास में ही खड़ी थी। उन्होंने बताया कि तेज गति से आ रही एक कार ने नियंत्रण खो दिया और मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
चौहान ने बताया कि टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कुमार और उनकी मोटरसाइकिल कई फुट दूर एक खेत में जा गिरे, जबकि रामकेश सड़क किनारे एक खाई में गिर गया।
पुलिस ने बताया कि कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रामकेश गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
भाषा सं जफर शोभना
शोभना