कोच्चि, 19 अगस्त (भाषा) केरल के बॉडीबिल्डर एवं फिटनेस ट्रेनर तथा लोकप्रिय रियलिटी शो के विजेता जिंटो के खिलाफ एक जिम की मालकिन की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि जिंटो ने जिम में जबरन प्रवेश किया तथा पैसे और कुछ दस्तावेज चुरा लिए। उक्त महिला ने जिंटो से पट्टे पर यह जिम लिया था।
शिकायतकर्ता ने कथित तौर पर सीसीटीवी फुटेज भी दिखाई, जिसमें जिंटो कथित तौर पर सोमवार तड़के जिम में घुसते, कैमरे और अन्य सामान तोड़ते और दस्तावेज व पैसे चुराते हुआ नजर आ रहा है।
पलारीवट्टोम पुलिस ने रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के विजेता के खिलाफ बीएनएस की धारा 305 (चोरी) के तहत मामला दर्ज किया है।
उन्होंने बताया कि मामले में आगे कार्रवाई की जा रही है।
जांचकर्ताओं ने इससे पहले कथित तौर पर हाइब्रिड गांजा से जुड़े मामले में जिंटो से पूछताछ की थी।
भाषा प्रीति पवनेश
पवनेश