भोपाल, 19 अगस्त (भाषा) मध्यप्रदेश सरकार ने घोषणा की है कि वह कानून-व्यवस्था में सुधार और सिंहस्थ कुंभ मेला 2028 के मद्देनजर अगले तीन वर्षों में राज्य पुलिस बल में प्रारंभिक स्तर के 22,500 पदों पर भर्ती करेगी। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को कहा कि भर्ती प्रक्रिया के लिए मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड का गठन किया जाएगा।
उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि कर्मचारी चयन बोर्ड 2025 के लिए पुलिस में स्वीकृत पदों पर भर्ती करेगा, लेकिन 2026 से पुलिस भर्ती बोर्ड उम्मीदवारों का चयन करेगा।
यादव ने कहा कि हर साल 7,500 रिक्त पदों को भरा जाएगा और तीन वर्षों में 22,500 पुलिसकर्मियों की भर्ती की जाएगी।
उन्होंने कहा कि गृह विभाग से संबंधित सभी सेवाओं के आधुनिकीकरण एवं भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए शीघ्र ही गृह एवं वित्त विभाग की संयुक्त बैठक आयोजित की जाएगी और सभी लंबित मुद्दों का निराकरण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने पुलिस, जेल एवं होमगार्ड विभागों के शहीदों की विधवाओं एवं बच्चों के लिए सभी स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों में विभिन्न प्राथमिकता श्रेणियों में एक अतिरिक्त सीट आरक्षित करने की भी घोषणा की।
अतिविशिष्ट व्यक्ति (वीवीआईपी) ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों सहित पुलिस उपाधीक्षकों एवं वरिष्ठ अधिकारियों को पात्रता के अनुसार विशेष भत्ता एवं जोखिम भत्ता प्रदान करने का भी निर्णय लिया गया है।
यादव ने कहा कि इन सुविधाओं से विभाग की कार्यप्रणाली में सुधार होगा और अधिकारियों एवं कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा।
भाषा दिमो खारी
खारी