नोएडा, 19 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में कथित रूप से उधार सिगरेट नहीं देने पर कुछ लोगों ने एक दुकानदार के साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, यह घटना रविवार रात करीब 10 बजे थाना बीटा-2 क्षेत्र में हुई। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
थाना बीटा-2 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार के मुताबिक, निशांत सिंह नामक युवक ने सोमवार रात थाने में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि निमेष राय, आशीष चौबे तथा उनके अन्य साथी 17 अगस्त की रात करीब 10 बजे उसकी दुकान पर आए और उधार में सिगरेट मांगने लगे। शिकायत के अनुसार, निशांत के मना करने पर आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौज की, मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आशीष चौबे समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
भाषा सं. शोभना नोमान
नोमान