इंफाल, 19 अगस्त (भाषा)असम राइफल्स ने रक्षा और सुरक्षा के लिए ड्रोन प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, मणिपुर के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को इंफाल पश्चिम जिले के मंत्रिपुखरी में एक कार्यक्रम के दौरान दोनों पक्षों ने समझौते पर हस्ताक्षर किए।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि इस कार्यक्रम में दस्तावेज का आदान-प्रदान और ड्रोन प्रणालियों के स्वदेशीकरण पर एक सत्र भी आयोजित किया गया।
बयान के मुताबिक इस पहल के तहत ड्रोन उड़ान संचालन, रखरखाव और डीजीसीए-प्रमाणित प्रशिक्षण सहित एक ‘एडवांस ड्रोन ट्रेनिंग और रिफ्रेशर कोर्स’ शुरू किया गया।
इसमें कहा गया कि इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य रक्षा और सुरक्षा के लिए ड्रोन प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देना है, तथा रक्षा-अकादमिक सहयोग के महत्व को रेखांकित करना है।
भाषा धीरज पवनेश
पवनेश