26.9 C
Jaipur
Friday, August 22, 2025

फरीदाबाद में दो लोगों ने किया अपहरण, पुलिसकर्मी बताकर मामला निपटाने के लिये परिजनों से मांगी रकम

Newsफरीदाबाद में दो लोगों ने किया अपहरण, पुलिसकर्मी बताकर मामला निपटाने के लिये परिजनों से मांगी रकम

फरीदाबाद, 19 अगस्त (भाषा) फरीदाबाद में दो लोगों ने कथित तौर पर एक व्यक्ति का अपहरण किया और खुद को पुलिस वाला बताकर उसके परिवार से मामला ‘निपटाने’ के लिए धन की मांग की। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि सोमवार को गिरफ्तार किये गये दो लोगों ने अपहृत व्यक्ति के परिवार को फोन करके बताया कि उसे अवैध हथियार रखने के लिये पकड़ा गया है।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित के भाई को कुछ गड़बड़ लगी और वह फरीदाबाद पुलिस के पास पहुंचा।

अपनी शिकायत में ज्ञान चंद ने कहा, ‘‘मेरे भाई पिंटू ने फोन नहीं उठाया। कुछ समय बाद जब मैंने फिर फोन किया, तो एक अन्य व्यक्ति ने फोन उठाया और कहा कि वह एक पुलिस कांस्टेबल है। उसने कहा कि मेरे छोटे भाई को अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया है।’’

उसने कहा कि उन्होंने अपहृत व्यक्ति को रिहा करने के लिए आठ हजार रुपये की मांग की और सरस्वती कॉलोनी स्थित नये ब्रिज के पास बुलाया।

पुलिस ने बताया कि भाई की शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की और बाद में राजेश (25) और दीपक (29) को गिरफ्तार किया।

फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे शनिवार शाम नया पल्ला ब्रिज के पास घूम रहे थे, तभी उन्होंने पीड़ित को अकेला देखा। दोनों को पैसों की जरूरत थी, इसलिये वे पिंटू को अपनी बाइक पर सरस्वती कॉलोनी ले गये और उसे एक कमरे में बंद कर दिया।’’

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इसके बाद उन्होंने पीड़ित के भाई को फोन किया और ‘फिरौती’ की रकम मांगी। आरोपियों को एक दिन के लिये हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है’’

भाषा

सुमित दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles