नयी दिल्ली, 19 अगस्त (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरशन (आईओसी) ने एयर इंडिया को पर्यावरण अनुकूल विमान ईंधन की आपूर्ति के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह भारत में हरित और स्वच्छ विमानन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
आईओसी के चेयरमैन अरविंदर सिंह साहनी के अनुसार, कंपनी इस साल दिसंबर से अपनी पानीपत रिफाइनरी में इस्तेमाल किए गए खाना पकाने के तेल से पर्यावरण अनुकूल विमानन ईंधन (एसएएफ) का उत्पादन शुरू करने की योजना बना रही है। इस संयंत्र से आईटीसी और हल्दीराम जैसी होटल और रेस्तरां से इस्तेमाल के बाद बचे अपशिष्ट खाना पकाने के तेल का उपयोग करके सालाना 35,000 टन हरित ईंधन का उत्पादन होने की उम्मीद है।
एसएएफ गैर-पेट्रोलियम कच्चे माल से बना एक वैकल्पिक ईंधन है जो हवाई परिवहन से होने वाले उत्सर्जन को कम करता है। उपलब्धता के आधार पर इसे पारंपरिक विमान ईंधन (एटीएफ) में 50 प्रतिशत तक मिलाया जा सकता है। भारत ने 2027 से अंतरराष्ट्रीय विमानन कंपनियों को बेचे जाने वाले जेट ईंधन में एक प्रतिशत एसएएफ मिश्रण अनिवार्य कर दिया है।
आईओसी ने बयान में कहा, ‘‘कंपनी ने मंगलवार को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता ‘विमानों में कम कार्बन उत्सर्जन वाले ईंधन की स्वीकार्यता को बढ़ावा देने, वैश्विक स्तर पर कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने के लक्ष्यों का समर्थन करने और पर्यावरण अनुकूल हवाई परिवहन संचालन की ओर बदलाव में योगदान करने के लिए दोनों पक्षों की साझा प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।’’
इस समझौता ज्ञापन पर आईओसी के कार्यकारी निदेशक (विमानन) शैलेश धर और एयर इंडिया के समूह प्रमुख (संचालन, नियामक, अनुपालन और कॉरपोरेट मामले) पी बालाजी ने हस्ताक्षर किए। इस मौके पर साहनी और एयर इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कैंपबेल विल्सन मौजूद थे।
बयान में कहा गया, ‘‘यह सहयोग भारत के ऊर्जा बदलाव में अगुवा के रूप में आईओसी की भूमिका की पुष्टि करता है और भारत को एक हरित और स्वच्छ विमानन भविष्य के करीब लाता है।’’
आईओसी अपनी पानीपत रिफाइनरी में एसएएफ उत्पादन के लिए प्रतिष्ठित आईएससीसी- सीओआरएसआईए प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाली देश की पहली कंपनी बन गई है।
अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन संगठन द्वारा अंतरराष्ट्रीय विमानन के लिए कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने की योजना सीओआरएसआईए (अंतरराष्ट्रीय विमानन के लिए कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने की योजना) के तहत विकसित आईएससीसी (अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण अनुकूल और कार्बन प्रमाणन)-सीओआरएसआईए प्रमाणन प्रमाणित करता है कि एसएएफ उच्चतम पर्यावरण अनुकूल और जीवनचक्र कार्बन उत्सर्जन मानकों को पूरा करता है।
भाषा रमण अजय
अजय