नयी दिल्ली, 19 अगस्त (भाषा) विक्रान इंजीनियरिंग का 772 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 26 अगस्त को खुलेगा।
कंपनी ने बयान में कहा कि यह 29 अगस्त को संपन्न होगा। इसके लिए 92 से 97 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया है।
यह आईपीओ 721 करोड़ रुपये के नए शेयरों और प्रवर्तकों द्वारा 51 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है।
मुंबई स्थित यह कंपनी नए शेयरों की बिक्री से प्राप्त 541 करोड़ रुपये की राशि का उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के वित्तपोषण और शेष राशि का उपयोग सामान्य कंपनी कामकाज के लिए करेगी।
विक्रान इंजीनियरिंग तेजी से बढ़ती भारतीय इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) कंपनियों में से एक है।
भाषा निहारिका अजय
अजय