27.9 C
Jaipur
Thursday, August 21, 2025

गुजरात : कांग्रेस के पूर्व पार्षद की चाकू घोंपकर हत्या

Newsगुजरात : कांग्रेस के पूर्व पार्षद की चाकू घोंपकर हत्या

आणंद, 19 अगस्त (भाषा)गुजरात के आणंद शहर में मंगलवार को पूर्व कांग्रेस पार्षद इकबाल हुसैन मलिक की अज्ञात लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपाधीक्षक जेएन पांचाल ने बताया कि अब भंग हो चुकी आणंद नगर पालिका के पूर्व कांग्रेस पार्षद इकबाल हुसैन मलिक (50) पर उस समय हमला किया गया जब वह सुबह करीब सात बजे बकरोल इलाके में गोया झील के किनारे टहल रहे थे।

आणंद नगरपालिका को हाल ही में नगर निगम का दर्जा दिया गया, जिसके बाद पूर्ववर्ती नगर निकाय की निर्वाचित शाखा को भंग कर दिया गया।

पांचाल ने बताया कि मलिक के भाई ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि अज्ञात लोगों ने उनके भाई पर धारदार हथियारों से हमला किया। उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि मलिक की गर्दन और पेट पर गहरे घाव होने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हमले के पीछे का मकसद स्पष्ट नहीं है। हमने अपराधियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी हैं।’’

भाषा धीरज नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles