नयी दिल्ली, 19 अगस्त (भाषा) दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जाकिर नगर इलाके में पतंग उड़ाते समय चार मंजिला मकान की छत से गिरकर 12 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्वी) हेमंत तिवारी ने बताया कि घटना रविवार शाम करीब चार बजे हुई जिसमें बटला हाउस स्थित सरकारी स्कूल में छठी कक्षा के छात्र मोहम्मद साद की मौत हो गई।
अधिकारी के अनुसार, साद का पैर फिसल गया और वह नीचे सड़क पर गिर गया। परिजन उसे होली फैमिली अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
तिवारी ने बताया कि आसपास की सीसीटीवी फुटेज से पुष्टि हुई कि यह एक दुर्घटना थी और इसमें किसी गड़बड़ी की आशंका नहीं है।
सोशल मीडिया पर सामने आए दुर्घटना के वीडियो में लड़के का शव सड़क पर पड़ा दिखाई दे रहा है तथा राहगीर उसके माता-पिता को घटना की सूचना देने के लिए दौड़ते दिख रहे हैं।
भाषा नेत्रपाल नरेश
नरेश