पटियाला, 19 अगस्त (भाषा) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) नेता सुच्चा सिंह लंगाह को मंगलवार को यहां न्यू नाभा जेल में पार्टी नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से मिलने की इजाजत नहीं दी गई।
पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने 25 जून को मजीठिया को आय से अधिक संपत्ति (डीए) के एक मामले में गिरफ्तार किया था, जिसमें कथित तौर पर मादक पदार्थों से अर्जित 540 करोड़ रुपये का शोधन शामिल था।
पूर्व मंत्री लंगाह के साथ डेरा बाबा नानक के कई अकाली नेता भी थे। जेल के गेट के बाहर तैनात पुलिस ने उनके समूह को अंदर जाने से रोक दिया।
जेल अधीक्षक इंद्रजीत सिंह कहलों ने जेल नियमों का हवाला देते हुए स्पष्ट किया कि केवल परिवार के सदस्यों और वकीलों को ही बंदियों से मिलने की अनुमति है।
अकाली नेताओं ने हालांकि पंजाब सरकार पर मनमानी का आरोप लगाया।
पत्रकारों से बात करते हुए लंगाह ने आरोप लगाया कि आप सरकार ने समूह को मजीठिया से मिलने की अनुमति न देकर “तानाशाही तरीकों” का सहारा लिया है।
मोहाली की एक अदालत ने सोमवार को मजीठिया की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। 14 अगस्त को अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत 28 अगस्त तक बढ़ा दी थी।
भाषा प्रशांत पवनेश
पवनेश