26.9 C
Jaipur
Thursday, August 21, 2025

आंध्र प्रदेश: आईएमडी ने जारी किया ‘रेड अलर्ट’, मुख्य सचिव का बिजली कंपनियों को सतर्क रहने का निर्देश

Newsआंध्र प्रदेश: आईएमडी ने जारी किया ‘रेड अलर्ट’, मुख्य सचिव का बिजली कंपनियों को सतर्क रहने का निर्देश

अमरावती, 19 अगस्त (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव के. विजयानंद ने मंगलवार को भारत मौसम विभाग (आईएमडी) द्वारा ‘रेड अलर्ट’ जारी किए जाने के बाद राज्य की बिजली कंपनियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया।

‘रेड अलर्ट’ 24 घंटों में 20 सेंटीमीटर से अधिक ‘‘भारी से अत्यधिक भारी’’ बारिश का संकेत होता है।

आईएमडी ने विशाखापत्तनम, अनकापल्ले, डॉ. बीआर आंबेडकर कोनासीमा, काकीनाडा, पश्चिम गोदावरी और आंध्र प्रदेश के कई अन्य जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है।

विजयानंद ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘बिजली कंपनियां ‘हाई अलर्ट’ पर रहें और जनता की सुरक्षा के लिए हर संभव सावधानी बरतें तथा निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करें, साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से (विद्युत आपूर्ति) बहाली के लिए तैयार रहें।’’

मुख्य सचिव ने एक डिजिटल बैठक के दौरान आंध्र प्रदेश की बिजली कंपनियों की तैयारियों की समीक्षा की और भारी बारिश एवं तेज हवाओं से संभावित नुकसान से निपटने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया की व्यवस्था पर जोर दिया।

विजयानंद ने वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) को बिजली कटौती से निपटने और बिजली के झटके से बचने के लिए आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

विजयानंद ने 24 घंटे काम करने वाले नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के आदेश दिए और नोडल अधिकारियों को उनके साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए।

इसी तरह, उन्होंने बिजली कंपनियों को आगामी गणेश उत्सव के लिए लगाए जाने वाले धार्मिक पंडालों के पास सावधानी बरतने और विद्युत सुरक्षा उपायों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

निम्न दबाव के दबाव क्षेत्र में बदलने से आंध्र प्रदेश में कई जगहों पर भारी बारिश हो रही है। हालांकि, यह दबाव क्षेत्र मंगलवार सुबह दक्षिण ओडिशा के गोपालपुर के पास तट को पार कर गया।

भाषा सुरभि पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles