26.9 C
Jaipur
Thursday, August 21, 2025

एशिया कप की भारतीय टीम में गिल बने उपकप्तान; बुमराह को मिला मौका लेकिन अय्यर चूके

Newsएशिया कप की भारतीय टीम में गिल बने उपकप्तान; बुमराह को मिला मौका लेकिन अय्यर चूके

(तस्वीरों के साथ) … देवार्चित वर्मा …

मुंबई, 19 अगस्त (भाषा) टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को नौ सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले एशिया कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टी20 का उपकप्तान बनाया गया है जबकि दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की लंबे समय के बाद छोटे प्रारूप की टीम में वापसी हुई है। खिलाड़ियों के विकल्प में अधिकता के कारण टीम में लगातार दो आईपीएल फाइनल खेलने और 2024 में खिताब जीतने वाले कप्तान और आक्रामक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को मौका नहीं मिला है। पच्चीस साल के गिल ने अपना पिछला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 2024 में पल्लेकेले में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। वह अब सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम में अक्षर पटेल की जगह उप-कप्तान होंगे।    भारत को एशिया कप के ग्रुप ए में पाकिस्तान, ओमान और यूएई के साथ रखा गया है। गिल को टीम में शामिल किया जाना कोई हैरानी की बात नहीं थी। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच मैचों की ड्रॉ (2-2) रही श्रृंखला में चार शतक जड़े थे।  मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने यहां टीम की घोषणा के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘गिल ने इंग्लैंड दौरे पर हमारी उम्मीदों से बढ़कर प्रदर्शन किया।’’ टीम प्रबंधन को हालांकि गिल के बल्लेबाजी क्रम को लेकर काफी सोच-विचार करना होगा क्योंकि अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने पिछले कुछ समय से शीर्ष क्रम में एक प्रभावी जोड़ी बनाई है। अगरकर ने इसे सिरदर्द मानने के बजाय एक अच्छी समस्या करार दिया। उन्होंने कहा, ‘‘अब (शीर्ष क्रम के लिए) अधिक विकल्प हैं और शुभमन वैसे भी शानदार लय में हैं। यह टीम जब दुबई पहुंचेगी तो प्रतिद्वंद्वी टीम और परिस्थितियों के अनुसार अंतिम एकादश पर फैसला कर सकते हैं।’’ टीम के पास सैमसन से मध्यक्रम में बल्लेबाजी कराने का विकल्प होगा। केरल के इस बल्लेबाज ने अतीत में मध्यक्रम में बल्लेबाजी की है। अगरकर ने भी इसी ओर इशारा किया। भारत के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘ सैमसन इसलिए खेल (सलामी बल्लेबाजी के तौर पर) रहे थे क्योंकि उस समय शुभमन और यशस्वी (जायसवाल) उपलब्ध नहीं थे । अभिषेक ने ऐसा प्रदर्शन किया है कि उन्हें टीम से बाहर रखना मुश्किल है। वह गेंदबाजी में भी योगदान दे सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ गिल ने पिछली बार जब भारत के लिए टी20 क्रिकेट खेला था, तब वह उप-कप्तान थे। पिछले विश्व कप के बाद ही जाहिर तौर पर वह हमारी योजना का हिस्सा रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ अब जब वह उपलब्ध हैं, तो कम से कम उनके (सूर्यकुमार) पास दो विकल्प हैं। अब यह उनकी (टीम प्रबंधन की) समस्या है कि वह बल्लेबाजी क्रम का चयन कैसे करते हैं; हमारा काम 15 खिलाड़ियों का चयन करना था और हमने वह किया।  टी20 क्रिकेट के मामले में हमारे पास विकल्प की कमी नहीं है और हम इससे बहुत खुश हैं।’’  एशिया कप के तुरंत बाद अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला के होने के कारण बुमराह की उपलब्धता को लेकर कुछ संशय बना हुआ था। चयनकर्ताओं ने हालांकि बुमराह को चुनने का फैसला किया। वह पिछले साल हुए टी20 विश्व कप के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। बुमराह ने कार्यभार प्रबंधन (चोट और थकान से बचने के लिए) तहत इंग्लैंड दौरे पर पांच में से तीन टेस्ट मैच ही खेला था। अगरकर ने कहा कि उन्होंने बुमराह के कार्यभार प्रबंधन को लेकर कोई विशेष नियम नहीं बनाया है। उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल कोई लिखित योजना नहीं है। इंग्लैंड श्रृंखला के बाद हमें अच्छा विश्राम मिला है। हम उनका ख्याल रखने की कोशिश कर रहे हैं।’’  बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को भी टीम में शामिल किया गया है, जबकि जितेश शर्मा दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज होंगे। अगरकर ने कहा कि जितेश पिछले एक साल में एक टी20 बल्लेबाज के तौर पर काफी विकसित हुए हैं। आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए यह विकेटकीपर बल्लेबाज अच्छी लय में था और अक्सर निचले क्रम में बल्ले से अहम योगदान देता था। उन्होंने कहा,‘‘जिस तरह से उन्होंने आईपीएल में प्रदर्शन किया वह प्रभावशाली था।’’ यशस्वी जायसवाल चयनकर्ताओं द्वारा चुने गए पांच स्टैंडबाय (वैकल्पिक) खिलाड़ियों में शामिल है। अगरकर ने कहा, ‘‘यह थोड़ा निराशाजनक है कि जायसवाल को मुख्य टीम से बाहर होना पड़ा, लेकिन उन्हें इंतजार करना होगा। अभिषेक शर्मा में शीर्ष क्रम में जैसा प्रदर्शन किया है उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।’’ भारतीय कोच गौतम गंभीर हरफनमौला खिलाड़ियों को तरजीह देना पंसद करते है लेकिन वाशिंगटन सुंदर 15 खिलाड़ियों की सूची में जगह बनाने में नाकाम रहे। कुलदीप और वरुण चक्रवर्ती ने इस प्रारूप में काफी अच्छी गेंदबाजी की है और टीम के पास बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर का भी विकल्प है। अक्षर का इस्तेमाल बल्लेबाजी क्रम में कहीं भी किया जा सकता है। अगरकर ने कहा, ‘‘सुंदर हमेशा योजनाओं में शामिल रहते हैं। यह विश्व कप के लिए अंतिम टीम नहीं है। हमारे पास इस समय तीन स्पिनर हैं, क्या हमें चार की आवश्यकता है, यह हमेशा समीकरण में आ सकता है। हमारे पास एक अतिरिक्त बल्लेबाज के रूप में रिंकू है जिसकी हमें आवश्यकता हो सकती है।’’ टीम में हरफनमौला खिलाड़ियों की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या, अक्षर और शिवम दूबे साझा करेंगे। अय्यर इस साल आईपीएल में शानदार लय में थे और उनकी कप्तानी में पंजाब किंग्स ने फाइनल तक का सफर तय किया था। अगरकर कहा, ‘‘हमारे पास टी20 टीम में कुछ अच्छे विकल्प हैं। विकल्प में अधिकता के कारण कई बार टीम चुनना आसान नहीं होता। इस तरह की स्थिति में होना हालांकि अच्छा है।’’ एशिया कप के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन, हर्षित राणा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव। स्टैंडबाय खिलाड़ी: प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल। भाषा आनन्द मोनामोना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles