मेदिनीनगर, 19 अगस्त (भाषा)झारखंड के पलामू जिले में चार हथियारबंद अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि चारों अपराधियों को सोमवार रात सदर थाना क्षेत्र के पोखरा से गिरफ्तार किया गया। उसने बताया कि आरोपियों के कब्जे से दो पिस्तौल, 50 कारतूस, चार मोबाइल फोन, तीन मोटरसाइकिल और 22,000 रुपये नकद बरामद किए गए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राकेश सिंह ने बताया कि अपराधी लातेहार जिले में सक्रिय राहुल सिंह गिरोह के सदस्य हैं, जिसने उन्हें हथियार मुहैया कराए थे।
उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान सहजाद आलम (30), रोहित कुमार (24), फरहान कुरैशी (24) और साहिल कुमार (23) के रूप में हुई है।
भाषा धीरज नरेश
नरेश