27.1 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

20 अगस्त : दो रेलगाड़ियों के बीच आमने-सामने की टक्कर, सैकड़ों की मौत

News20 अगस्त : दो रेलगाड़ियों के बीच आमने-सामने की टक्कर, सैकड़ों की मौत

नयी दिल्ली, 19 अगस्त (भाषा) इतिहास में 20 अगस्त का दिन एक दुखद घटना के साथ दर्ज है। दरअसल 1995 में इसी दिन पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और कालिंदी एक्सप्रेस के बीच उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में आमने-सामने की भीषण टक्कर में 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।

देश-दुनिया के इतिहास में 20 अगस्त की तारीख पर दर्ज कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1828 : राजा राम मोहन राय द्वारा स्थापित ब्रह्म समाज का पहला अधिवेशन कलकत्ता (अब कोलकाता) में आयोजित किया गया।

1913 : फ्रांस के एडोल्फ पेगोड पैराशूट के जरिए विमान से उतरने वाले पहले पायलट बने।

1921 : केरल के मालाबार में मोपला विद्रोह की शुरुआत।

1944 : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्म।

1955 : मोरक्को और अल्जीरिया में फ्रांस-विरोधी दंगों में सैकड़ों लोग मारे गए।

1979 : तत्कालीन प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के 23 दिन बाद इस्तीफा दिया।

1988 : भारत और नेपाल में 6.5 की तीव्रता वाले भूकंप से करीब एक हजार लोगों की मौत हुई।

1995 : पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और कालिंदी एक्सप्रेस के बीच आमने-सामने की टक्कर में 250 से ज्यादा लोगों की मौत।

1991 : उत्तरी यूरोपीय देश एस्टोनिया ने तत्कालीन सोवियत संघ से अलग होने की घोषणा की।

2002 : फलस्तीनी छापामार नेता अबू निदाल मृत पाया गया।

2020: भारत में कोविड-19 के मामले 28 लाख के पार।

2021: इस्माइल याकूब को मलेशिया का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया।

2024: इजराइल ने गाजा में अभियान के दौरान बरामद किए छह बंधकों के शव।

भाषा आशीष नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles