29.7 C
Jaipur
Tuesday, August 19, 2025

अमेरिकी शुल्क वृद्धि के आर्थिक असर को लेकर हालात पर नजरः इंग्का ग्रुप सीईओ

Newsअमेरिकी शुल्क वृद्धि के आर्थिक असर को लेकर हालात पर नजरः इंग्का ग्रुप सीईओ

(कुमार राहुल)

एल्महुल्ट (स्वीडन), 19 अगस्त (भाषा) आइकिया की मूल कंपनी इंग्का ग्रुप के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जेस्पर ब्रोडिन ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से लगाए गए नए शुल्क के आर्थिक परिणाम होंगे लेकिन इसके असर को लेकर अभी काफी अनिश्चितता है।

इंग्का ग्रुप 31 देशों में फर्नीचर एवं गृहसज्जा के स्टोर आइकिया का संचालन करती है।

ब्रोडिन ने कहा कि इंग्का ग्रुप मौजूदा हालात पर नजर रखे हुए है क्योंकि वह अपने वैश्विक खुदरा परिचालन के लिए चीन एवं भारत सहित कई देशों से सामान मंगवाती है।

उन्होंने भारत के संदर्भ में कहा कि आने वाले वर्षों में यहां का बाजार आइकिया के लिए शीर्ष दस बाजारों में से एक होगा। कंपनी भारत में हर साल छह नए स्टोर खोलने और स्थानीय खरीद का हिस्सा बढ़ाने की योजना बना रही है।

आइकिया ने अब तक भारत में 10,500 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश किया है और आगे भी नई पूंजी लगाने की तैयारी है।

उन्होंने ट्रंप प्रशासन की तरफ से भारत समेत कई देशों पर लगाए गए उच्च सीमा शुल्क के असर के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘अभी इस बात को लेकर अनिश्चितता है कि इसका क्या असर होने जा रहा है। इसलिए हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।’

यूरोपीय संघ और भारत के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को लेकर जारी वार्ता पर ब्रोडिन ने कहा कि वह ऐसे समझौतों को ‘दोनों पक्षों के लिए जीत’ मानते हैं और इससे दोनों को ही फायदा होगा।

उन्होंने कहा कि महामारी के चलते विस्तार योजनाओं में देरी हुई लेकिन कंपनी भारत में अपना नेटवर्क तेजी से बढ़ा रही है।

आइकिया फिलहाल भारत से वस्त्र, प्लास्टिक और धातु जैसी श्रेणियों में खरीद कर रही है और अगले 12 से 24 महीनों में यहां अपनी खुदरा क्षमता दोगुनी करने की योजना पर काम कर रही है।

भाषा प्रेम

अजय प्रेम रमण

रमण

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles