29.7 C
Jaipur
Tuesday, August 19, 2025

रोहिणी में कुत्ते पकड़ने वालों पर पशु प्रेमियों ने किया हमला

Newsरोहिणी में कुत्ते पकड़ने वालों पर पशु प्रेमियों ने किया हमला

नयी दिल्ली, 18 अगस्त (भाषा) उत्तरी दिल्ली के रोहिणी इलाके में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के पशु चिकित्सा विभाग की टीम पर कुत्ता प्रेमियों के एक समूह ने कथित तौर पर हमला किया, जिन्होंने पकड़े गए आवारा कुत्तों को जबरन छुड़वा लिया और उनकी वैन में तोड़फोड़ की। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

के.एन. काटजू मार्ग पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, घटना सोमवार सुबह की है, जब एमसीडी की एक टीम, जिसमें ड्राइवर ओम प्रकाश और स्टाफ सदस्य रतन, दीपक, पुष्पेंद्र और अनिल शामिल थे, सेक्टर 16 के सर्वोदय विद्यालय में एक आवारा कुत्ते के बारे में शिकायत पर कार्रवाई के लिये गए थे।

पशु चिकित्सा अधिकारी रवीश कसाना ने अपनी शिकायत में कहा कि टीम ने एक कुत्ते को पकड़ लिया और रोहिणी सेक्टर 3 में एक अन्य स्थान पर चली गई।

प्राथमिकी में कहा गया, “जहां टीम ने एक और कुत्ता पकड़ा… वहां कुत्ता प्रेमियों का एक समूह कर्मचारियों से भिड़ गया और कथित तौर पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया।”

इसमें कहा गया है कि समूह ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की और पकड़े गए कुत्तों को सेक्टर 16 स्थित एक स्कूल परिसर में जबरन छुड़वा दिया।

समूह ने कथित तौर पर वाहन का शीशा तोड़ दिया, कुत्ते पकड़ने वाले जाल, लॉग बुक और चाभी को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा वाहन के उपकरण छीन लिए।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि वे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं कि क्या हुआ था।

एमसीडी के एक अधिकारी ने कहा, “इन लोगों ने सरकारी काम में बाधा डालकर, हमारे कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार करके और यहां तक कि वाहन में तोड़फोड़ करने की कोशिश करके नियमों का उल्लंघन किया। शिकायत दर्ज कर ली गई है और हमने पुलिस से उचित कार्रवाई करने को कहा है।”

भाषा

प्रशांत नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles