28.9 C
Jaipur
Friday, August 22, 2025

SBI PO Prelims Result 2025: क्या इस हफ्ते आ जाएगा एसबीआई पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट? यहां देखें लेटेस्ट अपडेट

NewsSBI PO Prelims Result 2025: क्या इस हफ्ते आ जाएगा एसबीआई पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट? यहां देखें लेटेस्ट अपडेट

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 2025 देने वाले अभ्यर्थी अब रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। परीक्षा परिणाम जल्द ही बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जारी किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संभावना जताई जा रही है कि एसबीआई पीओ प्रीलिम्स का रिजल्ट 25 अगस्त 2025 को जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसके बाद सितंबर में एसबीआई पीओ मेंस परीक्षा 2025 होगी।

एसबीआई पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद अभयर्थियों को स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा। इसमें सेक्शन-वाइज और कुल अंक, श्रेणी अनुसार कटऑफ मार्क्स और मुख्य परीक्षा (Mains) के लिए क्वॉलिफाई करने की जानकारी शामिल होगी। केवल वही अभ्यर्थी मेंस परीक्षा में शामिल हो पाएंगे, जिन्होंने प्रीलिम्स परीक्षा पास की होगी। एसबीआई पीओ 2025 भर्ती के जरिए बैंक में कुल 541 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

कहां और कैसे चेक करें रिजल्ट

एसबीआई पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 केवल भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर उपलब्ध होगा। इसे किसी अन्य वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, परिणाम अगस्त के आखिरी हफ्ते या सितंबर की शुरुआत में जारी हो सकता है।

रिजल्ट चेक करने का प्रोसेस

  1. सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in  पर जाएं।
  2. होम पेज पर Careers > Recruitment of Probationary Officers सेक्शन पर क्लिक करें।
  3. यहां दिए गए SBI PO Prelims Result 2025 / Scorecard लिंक पर क्लिक करें।
  4. लॉगिन पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और जन्म तिथि/पासवर्ड दर्ज करें।
  5. सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) जल्द ही पीओ प्रीलिम्स परीक्षा परिणाम 2025 जारी करने वाला है। प्रीलिम्स पास करने वाले उम्मीदवारों को अगला चरण यानी मुख्य परीक्षा (Mains) देना होगा। यह परीक्षा सितंबर 2025 में आयोजित होने की संभावना है। वहीं, एसबीआई पीओ मेन एडमिट कार्ड 2025 अगस्त के आखिरी हफ्ते या परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी किए जा सकते हैं।

3 चरणों में होगा चयन

  1. प्रीलिम्स परीक्षा – (रिजल्ट का इंतजार जारी)

  2. मुख्य परीक्षा (Mains) – सितंबर 2025 में आयोजित होगी

  3. साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू – इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

Q1. एसबीआई पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 कब जारी होगा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिजल्ट 25 अगस्त 2025 के आसपास जारी होने की संभावना है।

Q2. एसबीआई पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट कहां चेक किया जा सकता है?
रिजल्ट केवल भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर उपलब्ध होगा।

Q3. रिजल्ट चेक करने के लिए किन डिटेल्स की जरूरत होगी?
उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और जन्म तिथि/पासवर्ड दर्ज करना होगा।

Q4. एसबीआई पीओ भर्ती 2025 के तहत कितनी वैकेंसी निकली हैं?
कुल 541 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

Q5. एसबीआई पीओ भर्ती में चयन प्रक्रिया कितने चरणों में होगी?
 चयन प्रक्रिया 3 चरणों में होगी – प्रीलिम्स परीक्षा, मुख्य परीक्षा, साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू।

 

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles