पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफ़े को लेकर चल रही राजनीतिक अटकलों के बीच गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है। सोमवार को एक एजेंसी को दिए इंटरव्यू में शाह ने स्पष्ट किया कि धनखड़ के त्यागपत्र की वजह वही है जो उन्होंने पत्र में लिखी है। अमित शाह ने कहा कि, जगदीप धनखड़ का इस्तीफा पत्र पूरी तरह स्पष्ट है। उन्होंने अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने और चिकित्सकीय सलाह का पालन करने की बात कही है। उन्होंने प्रधानमंत्री, मंत्रियों और सभी सदस्यों का उनके कार्यकाल के लिए हृदय से धन्यवाद भी किया है।”
जगदीप धनखड़ नजरबंद
बीते कुछ दिनों से विपक्ष यह आरोप लगा रहा था कि धनखड़ को नज़रबंद कर दिया गया है और वे शायद विद्रोह की तैयारी कर रहे थे। शाह ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि विपक्ष अनावश्यक भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है। ऐसी कोई बात नहीं है। बात का बतंगड़ नहीं बनाना चाहिए। उन्होंने संवैधानिक पद पर रहते हुए अच्छा काम किया। उन्होंने निजी स्वास्थ्य की वजह से इस्तीफ़ा दिया है। इसे ज़्यादा खींचकर कुछ ढूंढने का प्रयास नहीं करना चाहिए।”
राष्ट्रपति पूर्व से, उपराष्ट्रपति दक्षिण से चुनना परंपरा
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफ़े के बाद अगले उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज है। बीजेपी ने सी.पी. राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है, जिस पर विपक्ष ने सवाल उठाए और चर्चा शुरू हो गई कि यह कदम तमिलनाडु में पार्टी की पकड़ मज़बूत करने की रणनीति का हिस्सा है। गृहमंत्री अमित शाह ने इन अटकलों पर सफाई दी। शाह ने कहा, “भारत में पहले से परंपरा रही है कि अगर राष्ट्रपति पूर्व से होता है तो उपराष्ट्रपति दक्षिण से चुना जाता है। इसलिए यह पूरी तरह स्वाभाविक बात है।”
विपक्ष के आरोपों पर जवाब
गौरतलब है कि धनखड़ ने 21 जुलाई को अचानक इस्तीफ़े की घोषणा कर सबको चौंका दिया था। तब से लगातार विपक्ष का दावा रहा है कि उन पर दबाव डालकर इस्तीफ़ा लिया गया। लेकिन अमित शाह के बयान ने इन अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश की है।
इस्तीफ़े पर जारी है सियासत
धनखड़ के इस्तीफ़े को लेकर सियासी हलचल अब भी थमी नहीं है। विपक्ष इसे “दबाव का परिणाम” बता रहा है, जबकि सरकार लगातार यह कह रही है कि इस्तीफ़ा केवल स्वास्थ्य कारणों से दिया गया है।
Q1. पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस्तीफ़ा क्यों दिया?
धनखड़ ने अपने त्यागपत्र में स्पष्ट लिखा है कि उन्होंने स्वास्थ्य कारणों और चिकित्सकीय सलाह के चलते इस्तीफ़ा दिया है।
Q2. क्या विपक्ष का आरोप सही है कि धनखड़ पर दबाव डालकर इस्तीफ़ा लिया गया?
गृहमंत्री अमित शाह ने इसे पूरी तरह खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि इस्तीफ़े की वजह वही है जो पत्र में लिखी गई है और बात का बतंगड़ नहीं बनाना चाहिए।
Q3. विपक्ष का दावा है कि धनखड़ नज़रबंद थे, इस पर क्या कहा गया?
अमित शाह ने साफ कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। यह विपक्ष की अफ़वाह फैलाने की कोशिश है।
Q4. नए उपराष्ट्रपति पद के लिए किसे उम्मीदवार बनाया गया है?
बीजेपी ने सी.पी. राधाकृष्णन को उम्मीदवार घोषित किया है।
Q5. क्या यह उम्मीदवार तमिलनाडु में बीजेपी की पकड़ मज़बूत करने की रणनीति है?
अमित शाह ने कहा कि ऐसा नहीं है। भारत में पहले से परंपरा रही है कि अगर राष्ट्रपति पूर्व से चुना जाता है, तो उपराष्ट्रपति दक्षिण से चुना जाता है।