व्यापार शुरू करना है तो जाइए इस पोर्टल और शुरू करो खुद का व्यापार

0
71

राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल

व्यापार शुरू करना है तो जाइए इस पोर्टल और शुरू करो खुद का व्यापार

राजस्थान सरकार प्रदेश के युवाओं के लिए व्यापार, उद्योग और स्टार्टअप करने की एक ज़बरदस्त योजना‘राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल लेकर आई है जिसके माध्यमसे वह युवाओं को बिज़नेस करने के लिए प्रेरित करना चाहती है और उनका सपना पूरा करना चाहती है यह योजना उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो बेरोजगार है और जिनके पासनौकरी नहीं है

राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल योजना के माध्यम से प्रदेशका युवा स्वयं का व्यापार शुरू कर सकता है और जब इस पोर्टल पर एक बार आवेदक का रजिस्ट्रेशन हो जाएं तो अगले3 साल के लिए सभी राज्य कानूनों के अनुसार अनुमोदन औरनिरीक्षण से छूट जाएगी

“सरकार का हा, उद्यमी के साथ” टैगलाइन वाली ये योजना आपको कैसे स्टार्टअप करवाएगी, इसकी सारी जानकारी आपको यहां मिलेगी

इस योजना का उद्देश्य क्या है ? इस पोर्टल का कैसे उपयोग कर सकते हैं और इस पोर्टल के जरिये व्यापार करने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आपको ज़रूरत होगी येसब हम आपको यहां बताएंगे  

जानो योजना का उद्देश्य और पकड़ो सरकार का हाथ

राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल योजना का सबसे बड़ा उद्देश्य ये हैं कि इस योजना के माध्यम से नए व्यापारियों को उनके बिज़नेस को स्थापित करने की संपूर्ण प्रक्रिया को ना सिर्फ आसान कर देना, बल्कि उनको बेवजह की भागदौड़ सेबचाना भी इस योजना का अहम् उद्देश्य है जिसके लिए राजस्थान सरकार ने इस पोर्टल के जरिये इस तरह की सुविधाएं दी है कि आप अपने अधिकतर सरकारी काम घरबैठे ही कर सकेंगे

इस पोर्टल को शुरू करने के पीछे सरकार का जो उद्देश्य और लक्ष्य था, वो कुछ इस प्रकार है –

राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल को शुरू करने के पीछे सबसे बड़ा उद्देश्य राज्य के अधिक से अधिक लोगों को स्वयं का व्यापार, उद्योग और स्टार्टअप करने के लिए प्रेरित करना है
इस मित्र पोर्टल के माध्यम से बिना रोजगार वाले लोग स्वयं का सूक्ष्म, लघु औरध्यम उद्योगों के लिए रजिस्ट्रेशन करके आत्मनिर्भर बन सकते हैं
इस पोर्टल की सबसे ख़ास ये हैं कि व्यापार और स्टार्टअप करने की प्रक्रिया को बेहद आसान और सर बना दिया है
सरकार का साथ, उद्यमी के साथ

जब राजस्थान सरकार का उद्देश्य इतना साफ़ और प्रेरित कर देने वाला है तो आपको पीछे क्यों हटना अब खुद से आगे आओ और स्वयं का व्यापार, उद्योग और स्टार्टअप शुरू करो

मत हटो पीछे, चलो सरकार के साथ और जानों सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग कानून

कहते हैं कि किसी भी काम को शुरू करने से पहले उसकी कई ज़रूरी जानकारी हासिल कर लेनी चाहिएराजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने से पहले आपको सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग कानून की जानकारी होना आवश्यक हो सकता है तो यहाँ सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग कानून के तहत आने वाले प्रमुख उद्योग कुछ इस प्रकार से हैं –

Manufacturing Sector

उद्योग के प्रकार

प्लांट और मशीनरी में निवेश

सूक्ष्म व्यापार

25 लाख तक निवेश

लघु व्यापार

25 लाख से अधिक 5 करोड़ तक निवेश

मध्यम व्यापार

5 करोड़ से अधिक 10 करोड़ तक निवेश

Service Sector

सूक्ष्म व्यापार

10 लाख तक का निवेश

लघु व्यापार

10 लाख से अधिक 2 करोड़ तक निवेश

मध्यम व्यापार

2 करोड़ से अधिक 5 करोड़ तक निवेश

ऊपर दी टेबल में इस योजना के तहत आने वाले उद्योगों की जानकारी है जिसको जानकर आप अपनी योजना अच्छे से तैयार कर सकते हैं

व्यापार करोगे तो छूट तो चाहिए ना, जानो क़ानूनी छुट, करो जी भर कर व्यापार

राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल योजना का कई लोग खुद लाभ उठा रहे हैं इस योजना के सहारे वे ना सिर्फ अपनाबिज़नेस शुरू कर रहे हैं, बल्कि क़ानून से मिलने वाली छूट का भी ज़बरदस्त फायदा उठा रहे हैं

पावती प्रमाण-पत्र (Acknowledgement Certificate) का समय 3 साल का होगा। इसके पश्चात् उद्यमियों को सभी आवश्यक अनुमोदन एवं निरीक्षण 6 माह के अंदर-अंदर कराना होगा।
राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके जिस उद्योग के लिए छूट प्रदान की जाएगी उसमें कार्य करने वाले कर्मचारियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक मानदंड अपनाये जाएंगे
इस उद्योग पोर्टल पर ऐसे किसी उद्योग के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया जाएगा, जो कानूनी तौर पर आपराधिक हो और लोगों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करता हो।
इतना ही नहीं, इस मित्र पोर्टल का लाभ उठा रहे उद्यमियों को व्यवसाय में किसी भी तरह के बदलावकी सूचना राजस्थान सरकार को Declaration of Intent”  के रूप में देनी होगी।

इस तरह से इन कानूनी छूट से आपको अपना व्यवसाय करने में बहुत आसानी होगी ये क़ानूनी छूट कई प्रकार के झंझट से आपको मुक्त करता है जिससे आप अपना बिज़नेस बड़े स्वाभाविक रू से कर पाओगे

जो उद्योग योजना में नहीं शामिल तो उन्हें करना हीक्यों

हम आपको बता दें कि राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल योजना के तहत आप कुछ तरह के व्यापार नहीं कर पाओगेक्योंकि वे व्यापार इस योजना में शामिल नहीं है तो वो व्यापार भी हम यहां जान लेते हैं जो इस योजना में शामिल नहीं है –

तंबाकू
शराब
विस्फोटक पदार्थ
बारूद
पटाखे
माचिस

बेरोजगार हो तो बनो खुद के व्यापार के लिए योग्य, जानिये मित्र पोर्टल की पात्रता

राजस्थान का निवासी

इस योजना में केवल वहीं लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के योग्य हो सकते हैं जो मूल रूप से राजस्थान राज्य के वासी हो

नए व्यवसायियों के लिए

इस योजना में सिर्फ नए उद्यमियों को ही उद्यम के लिए रजिस्टर करने की इजाजत दी गई है अत: यदि किसीव्यक्ति का उद्यम एमएसएमई कानून के अनुसार पहले से ही रजिस्टर्ड है और वह उसे अब इसे रिन्यू करने के लिए इस पोर्टल पर रजिस्टर कराना चाहता है, तो उसे एमएसएमआर्डिनेंस 2019 के तहत शामिल नहीं किया जाएगा अर्थातयह पोर्टल स्पष्ट तौर पर सिर्फ नए उद्यमों को ही जगह देताहै

पोर्टल की घोषणा के पश्चात् आवेदन करने वाले आवेदक

राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल में एमएसएम आर्डिनेंस 2019 के अनुसार उन लोगों को भी आवेदन करने की इज़ाज़त दी गई है, जिन्होंने नए एमएसएमई उद्योग आरंभ करने के लिए पोर्टल की घोषणा के पश्चात् या 4 मार्च 2019 के पश्चात एमएसएमई में आवेदन दिया हो

व्यापार के सपने के लिए ज़रूरी दस्तावेज

राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल योजना के जरिये स्वयं का व्यापार शुरू करने के लिए जो ज़रूरी दस्तावेज है वो निम्नलिखित रूप से नीचे दिए गए हैं

आधार कार्ड
बैंक खाता जानकारी
मोबाइल नंबर
मूल निवासी प्रमाण पत्र
आयु प्रमाण पत्र
पासपोर्ट आकर की फोटोग्राफ

करोगे लापरवाही तो योजना का पावती प्रमाण-पत्र हो सकता है कैंसिल

यदि राज्य का कोई नागरिक सरकार द्वारा तय की गई कानूनी शर्तों को पुरा नहीं करता है या पोर्टल को किसी भी प्रकार से गलत काम में लेता है तो उसका पंजीकरण तुरंत प्रभाव से रिजेक्ट किया जा सकता है

तो आपको यह जान लेना ज़रूरी है कि आपको कौनसी गलतियां नहीं करनी है या किन-किन परिस्थितियों में आपकोध्यान रखना है, जिससे आपका पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैंसिल नहीं हो –

यदि आवेदक ने अपने व्यापार के संबंध में गलत या मिथ्या जानकारी सरकार को दी हो और यदि आवेदक ने इस पोर्टल के किसी भी नियम का उल्लंघन किया हो।
यदि उद्यमी ने अपने व्यापार की लोकेशन जैसे फैक्ट्री याऑफिस जैसी जगहों में बदलाव किया हो
इसके साथ यदि आवेदक का व्यापार दो भागों में बंट गया हो या उसका किसी दूसरी कंपनी में विलय हो गया हो।
यदि उद्यमी का व्यापार सूक्ष्म, लघु और मध्यम आकार के व्यापार के क्षेत्र में नहीं आता है।

इन सभी परिस्थितियों में यदि आवेदक किसी तरह से गलत पाया जाता है तो उसका व्यापार करने का पावती प्रमाण-पत्रकिसी भी वक़्त कैंसिल हो सकता है

योजना की ख़ास बातें जो करने देगी आपको खुला धंधा

सरकारी योजनाओं की सबसे बड़ी शिकायत यही रहती है कि वह स्टार्टअप्स या व्यापार को आसानी से चलने नहीं देती और ना ही उनकी कागजी कार्रवाई आसान होती है येसब प्रक्रिया इतनी झंझट वाली होती है कि एक इंसान का स्टार्टअप करने का सपना ही मर जाता है

राजस्थान सरकार ने इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए इस पोर्टल के माध्यम से उन समस्याओं को मिटाने की कोशिश की है और व्यापार करने की प्रक्रिया को आसान बनाया है

राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल पर उद्यम रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए कोई शुल्क नहीं है। अर्थात यह पूरी प्रक्रिया पूरीतरह से फ्री है।
यदि इस पोर्टल पर एक बार आवेदक का रजिस्ट्रेशन हो जाएं तो फिर आवेदक को अगले 3 साल के लिए सभी राज्य कानूनों के तहत अनुमोदन और निरीक्षण से छूटमिल जाएगी।
इस योजना के तहत ऊपरी शर्त के 3 साल पुरे हो जाने पर उद्यमी को अगले 6 महीने के भीतर सभी आवश्यकअनुमोदन एवं निरीक्षण करवाने होंगे।
इस पोर्टल के शुरू होने से नए उद्यमियों को सूक्ष्म, लघु एवंमध्यम आकार के व्यापार, उद्योग और स्टार्टअप आरंभकरने के लिए प्रेरणा मिलेगी

ऑनलाइन पंजीकरण और भी आसान, चक्कर खत्म काम शुरू

इस योजना की सबसे कमाल की बात यह है कि इसकीपंजीकरण की ऑनलाइन प्रक्रिया बेहद आसान है इसकेलिए आपको सबसे पहले राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल का प्रयोग करने के लिए इस पोर्टल पर ऑनलाइन ही पंजीकरण करवाना होगा।

प्रदेश का कोई भी नागरिक इस लेख में दी गई जानकारी का प्रयोग कर इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण स्वयं से कर सकता है। आप नीचे बताये जा रहे स्टेप्स का अनुसरण करपोर्टल पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण स्वयं से कर सकते हैं –

आपको राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल पर पंजीकरणकरवाने के लिए सर्वप्रथम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट https://rajudyogmitra.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा। आप चाहे तो हाँ इस लिंक पर क्लिक करके सीधे वेबसाइट पर भी जा सकते हैं।
इस पोर्टल पर पहुंचने के बाद आप दाई तरफ उपलब्ध साइन इन के विकल्प पर क्लिक कर आप इस पोर्टल पर साइन इन कर सकते हैं। यदि आपका अकाउंट पोर्टल पर पहले से नहीं है तो आपको साइन अप के विकल्प पर क्लीक करके सबसे पहले अपना एक खातानाना होगा।
साइन अप के विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जहां आपको उद्योग के बटन पर क्लिक करना होगा
इसके बाद आवेदक अपना उद्योग आधार नम्बर या Business Register Number (BRN) नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
इस पोर्टल पर पंजीकरण करने के पश्चात आप कभी भी लॉग इन करने के लिए इस वेबसाइट लिंक https://sso.rajasthan.gov.in/signin पर अपना SSOID/ Username, Password और Captchaभरकर लॉग इन कर सकते हैं

अपना व्यापार शुरू करने की यह एक छोटी और आसान प्रक्रिया है जिसका अनुसरण कर आप आज ही अपना स्टार्टअप और व्यापार शुरू कर सकते हैं

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के आप यहां क्लिक करें https://sso.rajasthan.gov.in/signin

आप अन्य कई जानकारियों के इस लिंक का प्रयोग कर सकते हैं https://jansoochna.rajasthan.gov.in/Services?q=l7aag+q8+mz3GjFYIukopvxykHZNJOv1rzThMDIRgE+3dvPQ3PE+wnO+eEa24GhY

यदि आप राजस्थान के मूल निवासी है तो इस लेख को पूरा पढ़ते हुए जानकारी के साथ राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल के जरिये अपनी प्रतिभा का साबित करते हुए स्वयं का व्यापार, उद्योग या स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं और एक बड़े उद्योगपति बन सकते

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here