33.8 C
Jaipur
Sunday, July 27, 2025

Haridwar Stampede: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, अब तक 6 लोगों की मौत

NewsNationalHaridwar Stampede: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, अब तक 6 लोगों की मौत

उत्तराखंड के पवित्र तीर्थनगरी हरिद्वार में स्थित प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। इस दर्दनाक हादसे में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए।

घटना के बाद मंदिर परिसर और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जानकारी के अनुसार, हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर मार्ग पर रविवार को अचानक एक बिजली का हाई वोल्टेज तार गिरने से अफरा-तफरी मच गई। इस घटना के बाद वहां मौजूद श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। भगदड़ में छह लोगों की मौत की खबर है। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस घटना को लेकर उत्तराखंड के सीएम पु्ष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लटेफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके कहा कि हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। स्थानीय पुलिस तथा अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूँ।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles