ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लोकसभा में चर्चा की शुरुआत हो चुकी है। सोमवार से शुरू हुई चर्चा के दौरान सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिली।आज भी सदन का माहौल गर्म रह सकता है। ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा आज भी जारी रहेगी अन्य सांसदों के प्रस्तावों के बाद आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच लोकसभा को संबोधित करेंगे।
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। आज लोकसभा में शाम 6 बजे के लगभग पीएम मोदी और उससे पहले राहुल गांधी भाषण हो सकता है। राज्यसभा में आज दोपहर 1 बजे राजनाथ सिंह चर्चा की शुरुआत करेंगे।
मोदी नैतिक जिम्मेदारी लें कि सीजफायर किसने कराया?
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, “कांग्रेस में ऑपरेशन सिंदूर या किसी मुद्दे को लेकर संसद में मतभेद नहीं है। हमारी लाइन स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री मोदी नैतिक जिम्मेदारी लें कि सीजफायर किसने कराया? पहलगाम आतंकी हमले के पीछे कौन है? इसके पीछे जो है उसके खिलाफ प्रधानमंत्री मोदी क्या कार्रवाई कर रहे हैं?”