29.6 C
Jaipur
Saturday, August 2, 2025

अब आपका विचार बनेगा लाल किले से पीएम का संदेश! जनता से पीएम ने मांगे सुझाव

NewsNationalअब आपका विचार बनेगा लाल किले से पीएम का संदेश! जनता से पीएम ने मांगे सुझाव

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने लगातार 12वें स्वतंत्रता दिवस संबोधन से दो सप्ताह पहले शुक्रवार को लोगों से उन विषयों पर अपने विचार साझा करने को कहा, जिन्हें वह इस साल के स्वतंत्रता दिवस के भाषण में सुनना चाहते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘जैसे-जैसे हम इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस के करीब आ रहे हैं, मैं अपने देशवासियों से सुझाव पाने को उत्सुक हूं! ऐसे कौन से विचार या विषय हैं, जिन्हें आप इस साल के स्वतंत्रता दिवस भाषण में सुनना चाहेंगे?’ प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से आग्रह किया कि वे अपने सुझाव ‘माईगव’ और ‘नमो ऐप’ के माध्यम से साझा करें।

ऐसे साझा करे विचार

पीएम मोदी ने एक्स पर अपनी पोस्ट में बताया कि MyGov और NaMo ऐप का लिंक भी शेयर किया। कहा कि इसके ओपन फोरम पर जनता अपने विचार साझा कर सकेगी। इस लिंक के माध्यम से 12 अगस्त तक आईडिया शेयर किया जा सकता है। 30 जुलाई से यह लिंक शुरू हो गया है।

पहले भी मांग चुके हैं सुझाव

बता दें कि ऐसा पहली दफा नहीं है जब प्रधानमंत्री मोदी ने जनता से सुझाव मांगे हो। इससे पहले भी वह अपने भाषण के लिए जनता से सुझाव मांग चुके हैं। गत 30 मार्च को प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम किया था। इसके लिए प्रधानमंत्री ने जनता से सुझाव मांगे थे।

बाद में यह कार्यक्रम आकाशवाणी हिंदी प्रसारण के बाद क्षेत्रीय भाषाओं में प्रसारित किया गया। सरकार की ओर से यह पहल न केवल लोगों की राय को महत्व देने का संकेत देती है, बल्कि लोकतांत्रिक भागीदारी को भी सशक्त करती है।

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में जर्जर भवनों पर सरकार की बड़ी कार्रवाई, ध्वस्तीकरण के निर्देश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles