29.7 C
Jaipur
Monday, August 11, 2025

पीएम मोदी पहुंचे वाराणसी, कहा – बेटियों के सिंदूर के बदले का वचन पूरा…

NewsNationalपीएम मोदी पहुंचे वाराणसी, कहा - बेटियों के सिंदूर के बदले का वचन पूरा...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी वाराणसी में 2,183 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास किया। वहीं पीएम मोदी किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की।

प्रधानमंत्री ने किसान निधि योजना के तहत देश भर के 9.70 करोड़ से अधिक पात्र किसानों के बैंक खातों में 20,500 करोड़ रुपये के सीधे हस्तांतरण करने के आदेश दिए है। जानकारी के अनुसार, पीएम सुबह 10 बजे के आसपास लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वह एक हेलिकॉप्टर से जनसभा स्थल के लिए रवाना हुए।

भोजपुरी में काशीवासियों का अभिवादन

पीएम मोदी ने भोजपुरी में काशीवासियों का अभिवादन किया। पीएम मोदी ने कहा कि सावन का महीना हो काशी जैसा पवित्र स्थान हो देश के किसानों से जुड़ने को मिले इससे बड़ा सौभाग्य क्या होगा। उन्होंने कहा हम काशी के लोगन के प्रणाम करत हईं। आज आपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार काशी आया हूं।

बेटियों को दिया वचन हुआ पूरा 

पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि तब मैं बाबा विश्वनाथ से यही मना रहा था सभी पीड़ित परिवारों को यह दुख सहने की हिम्मत दें। काशी के मेरे मालिकों मैंने अपनी बेटियों को वचन दिया था, वह भी पूरा हुआ। जय महादेव के आशीर्वाद से ही संभव हुआ। मैं ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को उनके चरणों में समर्पित करता हूं।

ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पूरी दुनिया को संदेश

ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पूरी दुनिया को संदेश दे दिया है- भारत पर जो वार करेगा, वो पाताल में भी नहीं बचेगा। कांग्रेस के लोग इस बात को पचा नहीं पा रहे कि हमने पाकिस्तान के आतंकी अड्डों को तबाह कर दिया। हमने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को खंडहर बना दिया। पाकिस्तान के कई एयरबेस तो आज भी आईसीयू में पडे़ हैं। पाकिस्तान दुखी है, ये तो समझा जा सकता है। लेकिन, कांग्रेस और सपा वाले इन आतंकियों की हालत देखकर रो रहे हैं।’

कुछ लोगों के पेट में दर्द

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से अपने देश के भी कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है। कांग्रेस पार्टी और उनके चेले चपाटे पचा नहीं पा रहे कि भारत ने आतंकियों के ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया। मैं पूछना चाहता हूं कि आपको ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर गर्व है कि नहीं।

राजनीति में समाजवादी पार्टी भी पीछे नहीं

कांग्रेस हमारी सेनाओं के पराक्रम का लगातार अपमान कर रही है। कांग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर को तमाशा कहा है। क्या सिंदूर कभी भी तमाशा हो सकता है? वोट बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति में समाजवादी पार्टी भी पीछे नहीं है, सपा के नेता संसद में कह रहे थे पहलगाम के आतंकवादियों को अभी क्यों मारा? यह वही लोग हैं जो उत्तर प्रदेश में जब सत्ता में थे तो आतंकियों को क्लीन चीट देते थे। इन्हें आतंकियों के मारे जाने, ऑपरेशन सिंदूर के नाम से भी परेशानी होती है।

भारत के स्वदेशी हथियारों की ताकत

शिव का एक रूप कल्याण है, तो दूसरा रूप रुद्र रूप भी है। सामने जब आतंक और अन्याय होता है, तब हमारे महादेव… रुद्र रूप धारण करते हैं। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने भारत का यही रूप देखा है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के स्वदेशी हथियारों की ताकत पूरी दुनिया ने देखी है।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles