29.6 C
Jaipur
Monday, August 4, 2025

तेजस्वी का बड़ा बयान, मेरा और पत्नी का नाम वोटर लिस्ट से गायब, बोले – अब चुनाव आयोग 2 गुजराती के इशारे पर…

NewsNationalतेजस्वी का बड़ा बयान, मेरा और पत्नी का नाम वोटर लिस्ट से गायब, बोले – अब चुनाव आयोग 2 गुजराती के इशारे पर...

बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत जारी वोटर लिस्ट के पहले ड्राफ्ट को लेकर अब सियासी घमासान शुरू हो गया है। आरजेडी नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि उनका नाम ही वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है।

शनिवार को अपने सरकारी आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए तेजस्वी यादव ने बताया कि चुनाव आयोग के इस पहले ड्राफ्ट में तो मेरा नाम भी नहीं है। जब मैंने अपना नाम चेक करने की कोशिश की तो वहां नो रिकॉर्ड फाउंड का मैसेज आया। अब ऐसे में जब वोटर लिस्ट में मेरा ही नाम नहीं है तो मैं चुनाव कैसे लडूंगा? मैंने गणना प्रपत्र भरा था। जो प्रक्रिया है उसके तहत चेक करने पर मेरा नाम नहीं आ रहा है।

चुनाव आयोग क्यों बच रहा है

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि चुनाव आयोग क्यों बच रहा है। पारदर्शिता क्यों नहीं रख रहे हैं। ये तानाशाही है लोकतंत्र नहीं है।साथ ही तेजस्वी ने चुनाव आयोग ने बूथ वाइज लिस्ट मांगी है, जिनका नाम काटे गए हैं। कहा कि सुप्रीम कोर्ट संज्ञान ले। कोर्ट EC से पूरी जानकारी मांगे।

 चुनाव आयोग पूरी तरह से गोदी आयोग

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने नाम काटने में चालाकी और साजिश की है। हर विधानसभा से 25 से 30 हजार नाम काटे गए हैं। चुनाव आयोग की लिस्ट से पता ही नहीं चलेगा कि किसका नाम कटा है, क्यों कटा है और किस बूथ से कटा है। चोर की दाढ़ी के तिनका चुनाव आयोग पूरी तरह से गोदी आयोग हो गया है।

मेरे स्टाफ का नाम भी इस लिस्ट में नहीं है

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि आयोग ने 65 लाख लोगों के नाम काटे हैं, तो क्या आयोग के द्वारा इन लोगों को नोटिस दिया गया है। चुनाव आयोग ने क्या इनको समय दिया है। इस ड्राफ्ट को देखने के बाद ये साफ दिख रहा है कि आयोग टारगेटेड काम कर रहा है। हम आयोग से ये जानना चाहते हैं कि वह पारदर्षिता क्यों नहीं रख पा रही है। मेरे साथ काम करने वाले कई मेरे स्टाफ का नाम भी इस लिस्ट में नहीं है।

2 गुजराती कहेंगे वो आयोग मानेगा

तेजस्वी यादव ने कहा कि आयोग अपनी ही बातों से मुकर रहा है। कहा गया था कि जिसके नाम काटे जाएंगे उनकी जानकारी दी जाएगी।  अब क्या 2 गुजराती जो कुछ भी कहेंगे। वह चुवान आयोग करेगा।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles