जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल सिंह मलिक का मंगलवार को निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे। मलिक ने दिल्ली के राममनोहर लोहिया (RML) अस्पताल में अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और अस्पताल में उनका इलाज जारी था।
वें पांव, यूरिन, लंग्स और किडनी इन्फेक्शन से जूझ रहे थे। उनके निधन की जानकारी पूर्व राज्यपाल के X हैंडल से साझा की गई। जिसमें लिखा गया कि ‘पूर्व गवर्नर चौधरी सत्यपाल सिंह मलिक जी नहीं रहे।’
तीन राज्यों में निभाई थी राज्यपाल की भूमिका
वें देश के तीन राज्यों – जम्मू-कश्मीर, गोवा और मेघालय – में राज्यपाल रह चुके थे। सत्यपाल मलिक के कार्यकाल के दौरान यानी आज ही के दिन 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाया गया था।
सरकार की नीतियों पर उठाए सवाल
सत्यपाल मलिक अपने राजनीतिक जीवन के अलावा, अपनी स्पष्टवादी छवि और बेबाक बयानों के लिए भी जाने जाते थे। उन्होंने कई बार सरकार की नीतियों पर सार्वजनिक रूप से सवाल उठाए, जिससे वे चर्चा में भी रहे।