29 C
Jaipur
Tuesday, August 12, 2025

दो वोटर कार्ड और अलग-अलग उम्र? तेजस्वी का डिप्टी CM विजय सिंहा पर वार

NewsNationalदो वोटर कार्ड और अलग-अलग उम्र? तेजस्वी का डिप्टी CM विजय सिंहा पर वार

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के पास दो मतदाता पहचान पत्र हैं और उन्होंने पूछा कि सिन्हा के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई।

पटना में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि  ‘‘विजय कुमार सिन्हा दो अलग-अलग जिलों के दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से मतदाता हैं। उनका नाम उसी जिले के लखीसराय विधानसभा क्षेत्र और पटना जिले के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में भी दर्ज है।’’

सिन्हा अपने पद से कब इस्तीफा देंगे?

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘उनके पास दो अलग-अलग मतदाता फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी) कार्ड हैं। हैरानी की बात यह है कि यह बिहार निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बाद हुआ है। इसके लिए किसे जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए, सिन्हा को या निर्वाचन आयोग को? सिन्हा के खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है? इस खुलासे के बाद वह (सिन्हा) अपने पद से कब इस्तीफा देंगे?’’

धोखाधड़ी और उम्र घोटाला नहीं

तेजस्वी यादव ने कहा कि लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में सिन्हा का ईपीआईसी आईडी नंबर आईएएफ3939337 है और पटना जिले के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में उनका आईडी नंबर एएफएस0853341 है। उन्होंने आरोप लगाया कि, ‘‘सिन्हा की उम्र एक सूची में 57 साल और दूसरी में 60 साल है। क्या यह धोखाधड़ी और उम्र घोटाला नहीं है? उन्होंने दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में दो अलग-अलग फॉर्म भरे होंगे।

यह भी पढ़ें: ‘दो धारी’ तलवार पर बीजेपी! इतिहास के मुद्दे पर राजपूत खफा, क्या मराठों को नाराज़ करने का जोखिम उठा पाएगी?

उन्होंने जानबूझकर दो अलग-अलग जगहों पर दो वोट दर्ज करवाए। अगर उन्होंने खुद दोनों फॉर्म पर हस्ताक्षर नहीं किए, तो क्या निर्वाचन आयोग ने जाली हस्ताक्षरों के आधार पर दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में उनके लिए दो अलग-अलग वोट बनाए? क्या उन्हें दो अलग-अलग नोटिस मिलेंगे, या ये नियम सिर्फ विपक्षी दलों के नेताओं के लिए हैं?’’

दो ईपीआईसी रखने का आरोप

आपको बता दें कि निर्वाचन आयोग ने तेजस्वी यादव पर दो ईपीआईसी रखने का आरोप लगाते हुए उनसे जवाब मांगा है, जिस पर टिप्पणी करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि, ‘‘मैंने निर्वाचन आयोग को जवाब दे दिया है… मुझे इसके लिए स्पष्टीकरण देने की क्या जरूरत है?’’

उन्होंने निर्वाचन आयोग पर अपने ही अधिकारियों की गलती का ठीकरा उन पर फोड़ने का आरोप लगाया। हाल में निर्वाचन आयोग ने यादव से दो मतदाता पहचान पत्र संख्या (ईपीआईसी) रखने के आरोपों का उनसे जवाब देने को कहा था। उन्होंने कहा, ‘‘अगर मुझे दो ईपीआईसी नंबर जारी किए गए तो यह किसकी चूक है? गलती खुद करें और स्पष्टीकरण मुझसे मांगेंगे।’’

यह भी पढ़ें: बेरोजगार युवाओं के लिए भजनलाल सरकार का बड़ा ऐलान, इन पदों पर निकली भर्तियां; इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles