राजस्थान, पंजाब, जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में शांति; ड्रोन अटैक को भारत ने किया नाकाम
भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात के बीच भारतीय वायुसेना ने “ऑपरेशन सिंदूर” को सफलतापूर्वक अंजाम देने की पुष्टि की है। हालांकि, वायुसेना ने कहा है कि ऑपरेशन अभी भी जारी है और इसकी विस्तृत जानकारी समय आने पर साझा की जाएगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने रक्षा सलाहकारों के साथ की हाईलेवल मीटिंग
रविवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर सुरक्षा स्थिति को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की। इस मीटिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस अनिल चौहान, तीनों सेनाओं के प्रमुख, एनएसए अजीत डोभाल, रॉ और आईबी प्रमुख शामिल हुए।
वायुसेना की चेतावनी – अफवाहों और अनवेरिफाइड सूचनाओं से रहें दूर
भारतीय वायुसेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा:
“ऑपरेशन सिंदूर को नेशनल इंटरेस्ट को ध्यान में रखते हुए योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया। फिलहाल यह ऑपरेशन अभी जारी है। इससे जुड़ी जानकारियां बाद में दी जाएंगी। कृपया किसी भी अफवाह या बिना पुष्टि की सूचना को साझा न करें।”
बॉर्डर क्षेत्रों में सामान्य स्थिति, लेकिन पाकिस्तान ने तोड़ा था सीजफायर
शनिवार को भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू होने के 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन कर दिया। उसने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, गुजरात और राजस्थान में ड्रोन हमले किए, जिन्हें भारतीय सुरक्षा बलों ने विफल कर दिया। कुछ समय बाद पाकिस्तान की ओर से फायरिंग और ड्रोन गतिविधियां रुक गईं।
22 अप्रैल से अब तक 6 जवान शहीद, 25 नागरिकों की मौत
सीजफायर और उसके बाद की झड़पों में 22 अप्रैल से 10 मई के बीच 6 भारतीय जवान शहीद हुए हैं, जबकि 60 से अधिक घायल हुए। इसके अलावा 25 नागरिकों की मौत और 50 से ज्यादा घायल होने की सूचना है।